- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- नीमच: जिले की पूरी टीम ने कोविड काल...
नीमच: जिले की पूरी टीम ने कोविड काल में उल्लेखनीय कार्य किया है - कलेक्टर जितेन्द्र सिह राजे
डिजिटल डेस्क, नीमच। जिले की पूरी टीम ने सराहनीय सहयोग किया है। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी टीम बनाये और अपना बेस्ट देने का प्रयास करें। सभी लोग आत्म संतुष्टी के लिए कार्य करेंगे तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। जिले की पूरी टीम ने कोविड काल में उल्लेखनीय कार्य किया है। यह बात कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राजे ने बुधवार को कलेक्टोरेट परिवार द्वारा आयोजित अभिन्नदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
कलेक्टर श्री राजे ने कहा कि नीमच में 11 महीनों का कार्यकाल काफी अच्छा रहा है। सभी ने अच्छा सहयोग किया है। अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, ने कहा कि कोविड काल में कलेक्टर श्री राजे की लीडरशीप काफी अच्छी रही। वे सहज सुलभ सह्दय एवं कुशल प्रशासक है। उन्होने मिलावट व कालाबाजारी के विरूद्ध भी सख्ती से काम किया है। जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान ने कहा कि श्री राजे के साथ काम करके अच्छा अनुभव मिला है। टीम भावना से काम करने के कारण नीमच जिले की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धी अच्छी रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, एसडीएम श्री एस.एल.शाक्य, श्री राजेन्द्र सिह, श्री मनीष जैन ने भी कलेक्टर श्री राजे की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए उनके सुखी, समृद्ध एवं खुशहाल जीवन की कामना की।
प्रारंभ में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान, एडीएम श्री नायर, एसडीएम श्री शाक्य, श्री मनीष जैन, श्री राजेन्द्र सिह, श्री पीएल देवडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश व जिला अधिकारियों व कलेक्टोरेट के कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ व पुष्पहार पहना कर कलेक्टर श्री राजे को आत्मीय एवं भावभीनी विदाई दी कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश पाटीदार ने किया।
Created On :   11 Feb 2021 3:17 PM IST