- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- नीमच: कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में...
नीमच: कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्पन्न स्वास्थ्य अधिकारियो का हुआ उन्मुखीकरण
डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच कोविड 19 वैक्सीनेशन के संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारियो का ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्मुखीकरण हुआ। राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा सभी राज्य स्तर के अधिकारियो और जिले के कोविड 19 टीम को ज़ूम मीटिंग के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कोविड में आवश्यक कोविड वेक्सीन लोजिस्टिक्स, वेक्सिनेटर की व्यवस्था, भारत शासन द्वारा बनाये गए कोविन पोर्टल पर लाभार्थी की एंट्री, और डाटा मेनेजमेंट के संबंध में आईटी विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से बताया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिले की टीम कोविड-19 वैक्सीनेशन ट्रेनिंग में शामिल हुई। कोविड 19 की डाटा रिकोर्ड एवं रिपोर्टिंग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओ पर सभी राज्यों के अधिकारियो द्वारा जानकारी साझा की गई। राज्य स्तर के अधिकारी एडिशनल डायरेक्टर डॉ संतोष शुक्ला भोपाल सहित जिले के अधिकारी ज़ूम मीटिंग में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय, सिविल सर्जन डॉ.बीएल रावत, डॉ.एम.एल.मालवीय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जे.पी.जोशी, डाटा मेनेजर, वेक्सीन मेनेजर, कोल्डचेन पॉइंट मेनेजर, बीएमओ आदि उपस्थित थे।
Created On :   2 Jan 2021 2:24 PM IST