नोडल अधिकारी सौंपे गए कार्यों को गतिशील होकर पूर्ण करें – कलेक्टर श्री सिंह "विधानसभा उप निर्वाचन-2020" नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नोडल अधिकारी सौंपे गए कार्यों को गतिशील होकर पूर्ण करें – कलेक्टर श्री सिंह "विधानसभा उप निर्वाचन-2020" नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को गतिशील होकर समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में कोई समस्या आ रही हो तो समय से अवगत कराएँ, ताकि उसे हल किया जा सके। अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने यह निर्देश कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने मतदान केन्द्र के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों को भलीभाँति देख लें और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार तैयार करें। इसी प्रकार व्यय लेखा टीम अच्छी तरह से अपना कार्य करे। उन्होंने निर्देश दिए कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण इस प्रकार दिया जाए कि उनको मतदान के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने के भी निर्देश दिए तथा कहा कि गत चुनाव में जहाँ मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहाँ पर ज्यादा से ज्यादा स्वीप गतिविधियाँ चलाई जाएँ। इसके अलावा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये रेडियो एवं चैनल पर भी प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके अलावा डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाए। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की भी समीक्षा की और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके दूर-दूर काउण्टर बनाए जाएँ एवं वितरण कार्य में लगे कर्मचारियों के लिये चाय एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाए। बैठक में बताया गया कि मतदान दलों के भोजन की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र में स्व-सहायता समूह के माध्यम से की जायेगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नगर निगम के जोनल ऑफीसर के माध्यम से कराई जायेगी। भोजन में सब्जी, दाल, चावल, रोटी रहेगी। भोजन व्यवस्था का भुगतान मतदान दल के कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह एवं श्री रिंकेश वैश्य तथा जिले के रिटर्निंग ऑफीसर उपस्थित थे।

Created On :   14 Oct 2020 3:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story