संपत्ति कर का भुगतान न करना पड़ा भारी, टैक्स विभाग कार्रवाई में जुटा

Non-payment of property tax become heavy, tax department engaged in action
संपत्ति कर का भुगतान न करना पड़ा भारी, टैक्स विभाग कार्रवाई में जुटा
कार्रवाई संपत्ति कर का भुगतान न करना पड़ा भारी, टैक्स विभाग कार्रवाई में जुटा

डिजिटल डेस्क, अकोला। महानगरपालिका क्षेत्र में अभी भी 135 करोड़ रूपए संपत्ति कर वसूली बकाया है, जिससे बड़े बकायाधारकों को रडार पर रखते हुए महानगरपालिका प्रशासन ने वक्रदृष्टि डालना शुरू कर दिया है। टैक्स भुगतान न करनेवाले संपत्तिधारकों की संपत्तियों को महानगरपालिका द्वारा कब्जे में लिया जा रहा है। अब तक 542 संपत्तियों पर जब्ति की नोटिस चिपकाई गई है। इस कारण संपत्तिधारकों में हड़कम्प मच गया है। संपत्ति कर भुगतान के लिए बकायाधारकों में भागमभाग मच गई है। 

कार्रवाई टालने कर का भुगतान करें

विजय पारतवार, कर अधीक्षक टैक्स विभाग के मुताबिक शहर में 50 हजार या 1 लाख से अधिक बकाया संपत्ति कर होनेवाले संपत्तिधारकों से कर वसूलने मुहिम चलाई जा रही है। संबंधितों की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 542 संपत्तियों पर महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम 1949 के प्रकरण 8 की धारा 42 अनुसार नोटिस चिपकाई जा चुकी है। इस प्रकार की कार्रवाई टालने के लिए बकायाधारक संपत्ति कर का भुगतान करे।

कार्रवाई से संपत्तिधारकों में हड़कम्प

महानगरपालिका की ओर से 542 संपत्तियों पर नोटिस चिपकाई गई है। इस नोटिस में कहा गया कि उपरोक्त संपत्ति बकाया संपत्ति कर के लिए अकोला महानगरपालिका ने महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम 1949 के प्रकरण 8 की धारा 42 अनुसार (अटकावणी) जब्त की गई है। इस नोटिस से संपत्तिधारकों में हड़कम्प मचा हुआ है। शुक्रवार को तीन संपत्तिधारकों ने लगभग साढ़े तीन लाख का भुगतान किया है, जिससे उनकी संपत्ति पर होनेवाली आगे की कार्रवाई रूकी। बता दें कि पहले महानगरपालिका द्वारा बकाया कर के लिए संपत्ति सील करना या घर की सामग्री जब्त करने की सीधी कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब बिना ताला लगाए ही संपत्तियों को कब्जे लिया जा रहा है।

Created On :   13 Feb 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story