अकोला की सपना और पुणे के मनोज को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार

Notable Contribution - National Service Scheme Award to Sapna of Akola and Manoj of Pune
अकोला की सपना और पुणे के मनोज को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार
उल्लेखनीय योगदान अकोला की सपना और पुणे के मनोज को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उल्लेखनीय योगदान के लिए महाराष्ट्र के दो छात्र मनोज गुंजाल और सपना बाबर को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया। केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समारोह में तीन श्रेणी में कुल 42 राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2019-20 प्रदान किए गए। इसमें पुणे के मनोज गुंजाल और अकोला की छात्रा सपना बाबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवक श्रेणी में पुरस्कार दिया गया। मनोज ने जल संवर्धन, अंगदान, प्रौढ साक्षरता, वृक्षारोपन, रक्तदान आदि उपक्रमों में शामिल होकर अपना योगदान दिया। वहीं सपना ने सॉफ्ट स्कील डेवलपमेंट, तंबाकू मुक्त अभियान, एड्स जागरुकता रैली में सक्रीय रुप से सहयोग दिया। समारोह में खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, राज्यमंत्री निसिथ प्रामाणिक, युवा कल्याण विभाग की सचिव उषा शर्मा और खेल विभाग के सचिव रवि मित्तल शामिल रहे।

Created On :   24 Sep 2021 4:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story