पुराना शहर डीबी स्क्वाड ने जब्त की अवैध शराब, जुआ अड्डे पर छापा पांच गिरफ्तार

Old city DB squad seized illegal liquor, Five arrested in raid on gambling station
पुराना शहर डीबी स्क्वाड ने जब्त की अवैध शराब, जुआ अड्डे पर छापा पांच गिरफ्तार
कार्रवाई पुराना शहर डीबी स्क्वाड ने जब्त की अवैध शराब, जुआ अड्डे पर छापा पांच गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला। पुराना शहर पुलिस थाने के डीबी स्वाड ने खुफिया जानकारी के आधार पर करीब ही गोखले सॉ मिल समीप अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति पर कार्रवाई की। डीबी स्क्वाड के पुलिस कर्मचारियों ने जानकारी मिलने पर मौके पर जाकर एकाएक छापा मारा इस दौरान लखन अशोक गायकवाड (30) को शराब की बिक्री करते हुए पाया गया। वहीं पर देसी शराब की 90 मिली की 150 बोतलें जिसकी कीमत 5250 आंकी गई है। इस सामग्री को जब्त किया गया है। मामले में उक्त आरोपी के खिलाफ शराब बंदी कानून धारा 65 ई के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुराना शहर के पुलिस निरीक्षक सेवानंद वानखडे के मार्गदर्शन में हेका बासंबे, हेका बहादुरकर, हेका अनिस खान, सिपाही रतन दंदी,धनराज बावस्कर, अर्जुन खंडारे ने अंजाम दी।

खामगांव पुलिस ने जुआ अड्डे पर मारा छापा, पांच गिरफ्तार

संग्रामपुर पातुर्डा बु के जुआ अड्डे पर खामगांव पुलिस ने छापा मारकर पांच जुआरियों को पकड़ने की घटना १७ फरवरी को तहसील के ग्राम सोनाला में घटी। जुआरियों से मोबाइल एवं साहित्य समेत ३४ हजार ३४५ रूपयों का माल जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के सोनाला में जुआ खेले जाने की गुप्त जानकारी खामगांव पुलिस को मिली। जानकारी पर सोनाला के एक मकान में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा, जहां मनोज प्रकाश ढोरे निवासी सोनाला, विक्रांत चंद्रभान ढोरे, सोनाला, अनंता चंद्रभान ढोरे टुनकी को पकड़कर उनके पास से नगद १४ हजार ३२० रूपए एवं जुए का साहित्य, ७ मोबाइल कीमत १८ हजार ५०० रूपए तथा जुए का साहित्य १३३०, ऐसा कुल ३४ हजार ३४५ रूपयों का माल जब्त किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ सोनाला पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक  श्रवण दत्त के आदेशानुसार एवं मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक  पंकज सपकाले, पुहेकां गजानन बोरसे, गजानन आहेर, रघुनाथ जाधव, संदीप टाकसाल, राम धामोडे आदि ने की है।
 

 

Created On :   22 Feb 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story