संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन, कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन, कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नीमच। संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच श्री हृदेष जी के मार्गदर्शन में दिनांक 26 नवम्बर 2020 को ए.डी.आर. भवन के सभागृह में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु शासन द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करते हुये, संविधान दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच श्री हृदेश द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन सामूहिक रूप से किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री हृदेश द्वारा संविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संविधान की प्रस्तावना के महत्व को विस्तारपूर्वक वर्णित किया। साथ ही बताया कि संविधान निर्माणकर्ताओं द्वारा संविधान निर्माण के समय संविधान की प्रस्तावना में ‘‘हम भारत के लोग’’ वाक्य का उपयोग करते हुये, लोकतंत्र की एकता एवं अखण्डता को विशेषित किया है तथा संविधान में संशोधन के माध्यम से मौलिक कर्तव्यों का समावेश किये जाने की आवश्‍यकता को भी वर्णित किया। अपर जिला न्यायाधीश श्री विवेक कुमार ने अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाष डाला। सचिव जिला अभिभाषक संघ, नीमच श्री दीपक शर्मा ने बताया कि हमें न केवल अधिकारों के प्रति अपितु संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों के प्रति भी सजग एवं जिम्मेदार रहने की आवश्‍यकता है। तदोउपरांत पैरालीगल वालेन्टियर्स की ओर से श्री मोहनलाल नागदा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के निर्देशानुसार बाढ़ आपदा एवं कोरोना संकट के समय पीड़ित व्यक्तियों के हितार्थ किये सेवा कार्य के अनुभवों को साझा किया। विदित हो, कि 26 नवम्‍बर 1949 को भारतीय संविधान अंगीकृत अधिनियम एवं आत्‍मार्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में लॉकडाउन में पीड़ित व्यक्तियों एवं प्रवासी मजदूरों के हितार्थ किये गए सेवा कार्यो हेतु न्यायाधीषगण, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सकगण, अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स को जिला न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री अखिलेष शुक्ला, विशेष न्यायाधीश श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव मंचासीन रहे तथा जिला स्थापना के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुये। कार्यशाला का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल द्वारा किया गया।

Created On :   27 Nov 2020 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story