रोजगार गारंटी योजना समिति ने की 12 कामों की जांच

Panchnama - Employment Guarantee Scheme Committee examined 12 works
रोजगार गारंटी योजना समिति ने की 12 कामों की जांच
पंचनामा रोजगार गारंटी योजना समिति ने की 12 कामों की जांच

डिजिटल डेस्क, अकोला। राज्य विधान मंडल के रोजगार हमी योजना (रोहयो) समिति ने सोमवार से अकोला में किए गए कामों की जांच आरंभ की है। समिति में सहभागी हुए विधायकों ने दौरा कार्यक्रम के पहले दिन दोपहर डेढ बजे के बाद रोहायो अंतर्गत किए गए कामों की जांच की। इनमें वन विभाग की ओर से किए गए कार्यों समेत जिला परिषद की ओर से किए गए कामों की जांच की।  राज्य विधानमंडल की रोहायो समिति सोमवार को अकोला में दाखिल हुई। समिति में विधानसभा व विधान परिषद के 25 सदस्य विधायकों समेत विधानमंडल सचिवालय के उपसचिव राजेश तारवी का समावेश है, किन्तु दौरे के पहले दिन उपसचिव को छोड़ केवल 11 विधायकों ने ही उपस्थिति दर्ज कराई है।

दौरे के पहले दिन 11 विधायकों ने सुबह 11 बजे शासकीय विश्रामगृह में जिले के विधायकों के साथ अनौपचारिक चर्चा की। इस दौरान के कुछ विधायकों ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में किए गए रोहायो के कामों की शिकायत की। कुछ विधायकों ने काम घटिया स्तर का किए जाने पर आक्षेप उठाए। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय समिति के विधायकों के लिए आरक्षित रखा गया था। दोपहर 11 बजे के बाद 11 उपस्थित विधायकों के तीन दल बनाए गए। इन दलों ने विभिन्न तहसीलों की ग्रामपंचायत व शासकीय यंत्रणा की ओर से किए गए सिंचित कुए, खेत रास्ते, खेत तालाब, रेशीम उद्योग, शौचालयों के निर्माण आदि कामों प्रत्यक्ष जाकर मुआएना किया। इस दौरान कुछ जगहों पर असंतोषजनक कार्य नजर आने की जानकारी है। देर शाम विधायकों के दल मुआएना कर के वापस लौटे। मंगलवार को यह समिति दिन भर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मुआएना करेगी। 

Created On :   13 Oct 2021 1:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story