गोरेघाट सर्किल में बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

Panic among villagers due to tigers knock in Goreghat circle
गोरेघाट सर्किल में बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत
बालाघाट गोरेघाट सर्किल में बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

डिजिटल डेस्क, ,बालाघाट। कटंगी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गोरेघाट सर्किल अंतर्गत भाग-एक में दो दिनों से एक बाघ गांव के समीप विचरण करता देखा गया। ग्रामीणों के अनुसार जिस क्षेत्र में बाघ विचरण कर रहा है वह आवासीय क्षेत्र से लगा हुआ है, और ग्रामीणों के द्वारा पहली बार बाघ की उपस्थिति अपने क्षेत्र में देखी गई है जिसको लेकर दहशत के साथ उनके मन में कौतुहल भी बना हुआ था। ग्रामीणों ने बाघ के विचरण करते हुए वीडियों भी बनाये है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने पहली बार इतने नजदीक से बाघ को देखा है। वन विभाग को सूचना देने के बाद विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को घरों के भीतर बांधकर रखे तथा अकेले घर से बाहर न निकले। रात्रि में घर में प्रकाश की व्यवस्था बनाए रखे। वन विभाग द्वारा बाघ को गांव से वापस जंगल में खदेडऩे के लिए आपरेशन अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के अनुसार शुक्रवार को उक्त बाघ जंगल में चला गया है जिससे अब गांव में मवेशी एवं नागरिकों को कोई खतरा नही है वे पूर्व की तरह विचरण कर सकते हैं। बसाहट के क्षेत्र से लगे हुए बाघ के विचरण का वीडियों भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध में उपवन मंडलाधिकारी अमित पटौदी ने बताया कि बाघ का विचरण बस्ती के समीप होना पाया गया था, परन्तु शुक्रवार को उक्त बाघ जंगल की ओर जाने की पुष्ट जानकारी विभाग के पास है। अत: ग्रामीणों को अब किसी तरह का खतरा नही है, जबकि ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में कुछ दिन पहले उनकी मवेशी भी बाघ के शिकार हुए है।

Created On :   23 July 2022 10:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story