- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: रिसोर्स पर्सन को फेसीलेटर के...
पन्ना: रिसोर्स पर्सन को फेसीलेटर के रूप में नियुक्त किया जाएगा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना सहायक संचालक उद्यान पन्ना ने बताया है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनांतर्गत जिला एवं क्षेत्रीय स्तर पर माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों में सुविधा दिये जाने हेतु रिसोर्स पर्सन (फेसीलेटर के रूप में) चयन हेतु आवेदन पत्र कार्यालय सहायक संचालक उद्यान इन्द्रपुरी कॉलोनी जिला पन्ना से प्राप्त कर दस्तावेजों सहित 10 फरवरी 2021 तक जमा किये जा सकते है।
उन्होंने बताया कि जिला रिसोर्स पर्सन के लिये ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय/संस्थान से खाद्य प्रौद्यौगिकी/खाद्य इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री। खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो को प्रोद्योगिकी उन्नयन, नए उत्पादो के विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में परामर्षी सेवाएं प्रदान करने का 3-5 वर्ष का अनुभव। यदि खाद्य प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में योग्य व्यक्ति उपलब्ध न हो तो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैकिंग/डीपीआर तैयार करने और ट्रेनिंग में अनुभव रखने वाले व्यक्तियों को नियुक्त किया जा सकता है। प्रथम प्राथमिकता फूड टैक्नालॉजी में डिग्री/डिप्लोमा धारक एवं अनुभव रखनेवाले जिला रिर्सोस पर्सन को दी जायेगी। दूसरी प्राथमिकता फूड टेक्नालॉजी में डिग्री/डिप्लोमा धारक एवं विना अनुभव रखने वाले व्यक्तियों की दी जायेगी। तीसरी प्राथमिकता कृषि से डिग्री फूड टेक्नालॉजी में अनुभव एवं डी.पी.आर. तैयार करने वाले व्यक्तियों को दी जायेगी।
रिसोर्स पर्सन के कार्य रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगो एवं समूहो को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानको, उद्योग आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड-होल्डिग सेवाऐं प्रदान करेगे।
प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से ऋण की स्वीकृति के 20000/- की दर से भुगतान किया जायेगा। 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात किया जायेगा। और शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफ.एस.एर्स.आइ. मानको के अनुपालन, परियोजनाओं के इम्लीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जायेगा।
Created On :   30 Jan 2021 2:39 PM IST