- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- पुरी-अजमेर एक्सप्रेस के समय में...
पुरी-अजमेर एक्सप्रेस के समय में आंशिक बदलाव

डिजिटल डेस्क, अकोला। रेलवे स्थानक से होकर चलनेवाली पुरी-अजमेर एक्सप्रेस के औगुल व ढेकानाल स्टेशन पर ठहरने व रवाना होने के समय में मामुली बदलाव किए गए हैं यह बदलाव 20 जनवरी से होगे ऐसी जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कुछ रेलसेवाओं के मार्गों के समय में बदलाव किए जा रहे हैं। जिस कारण अकोला रेलवे स्थानक से होकर चलने वाली पुरी-अजमेर एक्सप्रेस के कुछ रेलवे स्टेशनों पर ठहरने के समय में भी बदलाव किया जा रहा है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अुनसार 20824 अजमेर, पुरी द्विसाप्ताहिक रेलसेवा जो 20 जनवरी से अजमेर से प्रास्थान करेंगी वह रेलसेवा औगुल स्टेशन पर 10.35 की बजाय 10.25 बजे आगमन कर 10.37 के स्थान पर 10.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा ढेकानाल स्टेशन पर 11.25 की बजाय 11.37 बजे आगमन कर 11.37 के स्थान पर 11.27 बजे प्रस्थान करेगी। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, कोविड19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन ट्रेनों में बोर्डिंग की अनुमति है। इसलिए नागरिक कंफर्म टिकट लेकर ही यात्रा करें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जा सकती है ऐसी चेतावनी भी दी गई है।
ट्रेन की चपेट में आए जंगली भैंसे की मौत
वहीं गोंदिया-बल्लारशाह ट्रेन की चपेट में जंगली भैसा आने से कटकर मौत हो जाने की घटना गोंदिया-चंद्रपुर रेलवे मार्ग के पिंडकेपार-गोंगले के मध्य में रविवार 9 जनवरी को सुबह 8.15 बजे के दौरान घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया-चंद्रपुर रेलवे मार्ग से सुबह गोंदिया रेल्वे स्थानक से चंद्रपुर की ओर गोंदिया-बल्लारशाह यह लोकल ट्रेन जाती है। पिंडकेपार रेल्वे स्थानक पर ट्रेन का समय सुबह 8 बजे का है। जब यह ट्रेन पिंडकेपार से चंद्रपुर की ओर रवाना हुई तो गोंगले रेलवे स्थानक के पहले जंगल क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में जंगली भैसा आ जाने से उसकी कटकर मौत हो गयी है।
Created On :   10 Jan 2022 6:25 PM IST