- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अंकुर कार्यक्रम के तहत एक से पांच...
अंकुर कार्यक्रम के तहत एक से पांच मार्च तक पौधरोपण अभियान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को शुद्ध रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से जनसहभागिता के माध्यम से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण हेतु अंकुर कार्यक्रम की अवधारण तैयार की गई है। कार्यक्रम के अनुक्रम में शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदाय एवं स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से दिनांक १ मार्च से ५ मार्च २०२२ तक अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण अभियान चलाया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उक्त संबंध में दिनांक २८ फरवरी २०२२ दोपहर १२ बजे कलेेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के संबंध में सर्व संबंधितों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सूचित करते हुए उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
Created On :   28 Feb 2022 11:43 AM IST