- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- DG कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए मोदी,...
DG कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए मोदी, 32 घंटों तक यहीं रुकेंगे
डिजिटल डेस्क,ग्वालियर। 6 से 8 जनवरी को बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में आयोजित होने वाली डीजी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके लिए पीएम मोदी ग्वालियर पहुंच चुके है। महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही बीएसएफ के अधिकारियो ने किया। मोदी इस कॉन्फ्रेंस के तहत करीब 32 घंटे ग्वालियर में रहेंगे।
Reached Madhya Pradesh. Will join the Annual Conference of DGPs and IGPs at the BSF Academy, Tekanpur. Top police officials from all over India will attend this two day conference in which key security issues will be discussed. pic.twitter.com/yH9pAEk6S9
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2018
हेलिकॉप्टर से बीएसएफ अकादमी टेकनपुर पहुंचे पीएम मोदी ऑल इंडिया DG कांफ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में डीजी कॉन्फ्रेंस होना हमारे लिए गौरव की बात है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो आंतरिक सुरक्षा को महत्व देते हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा मजबूत होगी। गौरतलब है कि इससे पहले कांफ्रेंस 2014 में गुवाहाटी, 2015 में कच्छ के रण (गुजरात) और 2016 में हैदराबाद में हुई थी।
इन्होंने भी किया पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी के स्वागत के लिए वायुसेना हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री माया सिंह, जयभान सिंह पवैया, यशोधरा राजे, महापौर विवेक शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा भुजबल व एयर कमोडोर एचए राठौर पहुंचे। यहां से पीएम मोदी एमआई-8 हैलीकॉप्टर से बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के लिए रवाना हुए।
मोदी की यात्रा की खास बातें
पीएम मोदी ग्वालियर पहुंचे
सीएम शिवराज समेत कई अधिकारी ने किया स्वागत
वायुसेना के एमआई-8 हेलिप्कॉप्टर से बीएसएफ अकादमी पहुंचे
पीएम मोदी करीब 32 घंटे ग्वालियर में रहेंगे
डीजी कांफ्रेंस में 18 घंटे रहेंगे
8 जनवरी को सुबह एक घंटा योगा सेशन में शामिल रहेंगे
8 जनवरी की शाम 4.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे
पीएम की सुरक्षा व्यवस्था
NDRF और SDRFकी टीमें भी तैनात की जाएंगी
स्वास्थ्य विभाग ने बनाई 5 टीमें अलर्ट पर
बिरलानगर हॉस्पिटल में बनेगा सेफ हाउस
Created On :   6 Jan 2018 9:15 AM IST