डकैती को अंजाम देने के पूर्व आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Police arrested the accused before committing the robbery
डकैती को अंजाम देने के पूर्व आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
शिकंजा डकैती को अंजाम देने के पूर्व आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, अकोला। पाचमोरी के पास कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसी गुप्त जानकारी अकोट फैल के पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम को मिली। इस जानकारी के पश्चात पुलिस निरीक्षक नितिन सुशीर, हरीशचंद्र दाते, छोटू पवार, संजय पांडे  डीबी कर्मचारियों को मिली। इस जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कार्रवाई कर  आरोपियों को दल ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। अकोट फैल पुलिस थाना निरीक्षक महेंद्र कदम को गुप्त जानकारी मिली कि पाचमोरी के पास कुछ युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने डीबी कर्मचारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक नितिन सुशीर के मार्गदर्शन में दल ने छापमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दल ने अकोट फै निवासी शेख नासीर शेख बुडन, मोहम्मद माजीद अब्दुल मजीद अंसारी, जाफर खान रहिम खान, साबीर अहेमद खान सरफराज खान, साबीर अहेमद खान सरफराज खान को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान दो अज्ञात आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी लेने पर लूट को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तलवार, दो पेंचिस समेत 1 हजार 650 रूपए का माल मिला। अकोट फैल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ धारा 399 के तहत अपराध दर्ज किया। उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में पीएसआई, हरीशचंद्र दाते, छोटू पवार, संजय पांडे, सुनील टोपकर ने अंजाम दिया। बता दें कि अकोट फैल पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ी वारदात की घटना टल गई। घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मनीषा तायडे कर रही है।

Created On :   17 Nov 2021 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story