पुलिस कर्मचारियों ने स्वर्ण, कांस्य पदक पर किया कब्जा

Police personnel captured gold, bronze medals
पुलिस कर्मचारियों ने स्वर्ण, कांस्य पदक पर किया कब्जा
अकोला पुलिस कर्मचारियों ने स्वर्ण, कांस्य पदक पर किया कब्जा

डिजिटल डेस्क, अकोला। पीकेवी में 42 वीं एथलेटिक्स चैम्पियनशिप स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में अकोला पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों तथा कार्यालयीन कर्मचारियों ने स्वर्ण व रौप्य पदक पर कब्जा कर लिया। पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारियों की इस सफलता पर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी सम्मानित किया। डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय में पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, अपर पुलिस अधीक्षक नितिन शिंदे, पुलिस मुख्यालय के आरक्षित पुलिस निरीक्षक गुलसुंदरे के मागदर्शन में प्रदेश के पुलिस अधिकारी तथा अमलदारों के लिए 42 वीं एथलेटीक्स चैम्पियनशिप स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में अकोला पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी तथा कार्यालयीन कर्मचारी शामिल हुए। स्पर्धा में बालापुर पुलिस थाने में कार्यरत उमेश पिल्ले ने 110 मीटर हर्डल्स रंनिग में दि्वतीय स्थान, बोरगांव मंजू पुलिस थाने में कार्यरत अजय चाफेकर ने 110 मीटर व 200 मीटर रंनिग में दिवतीय, सायबर पुलिस थाने में कार्यरत गजानन केदारे ने 110 मीटर हर्डल्स रंनिग,100 मीटर रंनिग, 5 हजार मीटर वार्किंग में प्रथम व 4-100 मीटर रिले में दिवतीय तथा कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के रूप में कार्यरत राहुल चौधरी ने थाली फेक में तीसरा स्थान, संतोष रौराले ने हैमर थ्रो, गोला फेंक, भाला फेंक में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया। पुलिस कर्मचारियों की इस सफलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया। 

Created On :   12 Jan 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story