- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- ग्वालियर: जनसम्पर्क परिवार ने...
ग्वालियर: जनसम्पर्क परिवार ने गुलाटी को सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। ग्वालियर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ संचार सहायक ग्रेड-2 श्री नरेन्द्र कुमार गुलाटी को बुधवार की शाम जनसंपर्क परिवार एवं वरिष्ठ पत्रकारगणों ने भावभीनी विदाई दी। जनसंपर्क विभाग में लगभग 44 साल की सेवायें देने के बाद श्री गुलाटी आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर सभी ने श्री गुलाटी के कार्यों को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन के लिये शुभकामनायें दीं। अपर संचालक जनसंपर्क श्री जी एस मौर्य एवं समस्त जनसंपर्क परिवार ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए। सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाषचंद अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि श्री गुलाटी जनसंपर्क विभाग के कर्तव्यनिष्ठ शासकीय सेवक के रूप में गिने जाते हैं। उन्होंने सदैव कर्तव्यनिष्ठ रहकर अपने दायित्वों को निभाया। साथ ही नए कर्मचारियों को बहुत कुछ सिखाया भी। श्री अरोरा ने श्री गुलाटी से आग्रह किया कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने आपको सक्रिय रखें और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़कर समाज की सेवा करें। वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश अचल ने श्री गुलाटी मास्टर-की की संज्ञा देकर कहा कि उन्होंने उत्कृष्ट ढंग से विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ पत्रकारगणों की भी भरपूर मदद की। संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री डीडी शाक्यवार, वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रफुल्ल नायक, रविन्द्र झारखरिया, विनय अग्रवाल, सुरेन्द्र माथुर, सुरेश डण्डौतिया, प्रदीप मांढरे, जावेद खान सहित अन्य पत्रकारगणों ने भी श्री गुलाटी के सम्मान में विचार व्यक्त किए। विदाई समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री गुरूशरण सिंह, प्रदीप तोमर, सुनील पाठक, विनोद शर्मा स्वराज एक्सप्रेस, विनोद शर्मा न्यूजनेशन, नासिर गौरी, संजय त्रिपाठी, भूपेन्द्र प्रेमी, चंद्रेश गर्ग, प्रदीप शास्त्री, सर्वेश शर्मा, परेश मिश्रा सहित अन्य पत्रकारगण सहित जनसंपर्क परिवार ने भी उन्हें भावभीनी विदाई दी। जनसंपर्क परिवार की ओर से श्री मधु सोलापुरकर एवं श्री विजय बहादुर सिंह चौहान ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सहायक सूचना अधिकारी श्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया।
Created On :   1 Oct 2020 2:06 PM IST