रायुकां का महंगाई के खिलाफ लॉलीपॉप वितरण आंदोलन

Rayukans lollipop distribution movement against inflation
रायुकां का महंगाई के खिलाफ लॉलीपॉप वितरण आंदोलन
अकोला रायुकां का महंगाई के खिलाफ लॉलीपॉप वितरण आंदोलन

डिजिटल डेस्क, अकोला। पेट्रोल, डीजल तथा गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के साथ ही महंगाई की आग रौद्र रूप धारण कर गई है। महंगाई से आम नागरिक परेशान हो गए है। बड़े पैमाने पर बढ़ी इस महंगाई के खिलाफ रोष जाहिर करने के लिए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने लॉलीपॉप व चॉकलेट वितरण कर अनोखा आंदोलन किया। इस आंदोलन के माध्यम से सरकार से महंगाई नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई। अकोला शहर के गांधी चौक में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से शनिवार की दोपहर आंदोलन का आयोजन किया गया। ईंधन व जीवनावश्यक चीजों की महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का निषेध करने नागरिकों को लॉलीपॉप व चॉकलेट का वितरण किया गया। 

इस आंदोलन में दिलीप देशमुख, अनंता काले, बुढन गाडेकर, यश सांवल, वैभव घुगे, मोहम्मद फिरोज, आकाश धवसे, ताज नवरंगाबादी, अविनाश इंगले, नितिन क्षीरसागर, बालू ढोले, विजय थोरात, अविनाश वाहुरवाघ, अजय कांबले, कैलाश कराले, सोनू पठाण आदि ने हिस्सा लिया। तेज धूप में किए गए आंदोलन के दौरान सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया गया। 

Created On :   22 May 2022 8:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story