25 प्रतिशत के तहत एडमिशन प्रक्रिया, पिछले 5 दिनों में 1180 छात्रों ने किए आवेदन

RTE - Admission process under 25%, 1180 students applied in last 5 days
25 प्रतिशत के तहत एडमिशन प्रक्रिया, पिछले 5 दिनों में 1180 छात्रों ने किए आवेदन
आरटीई 25 प्रतिशत के तहत एडमिशन प्रक्रिया, पिछले 5 दिनों में 1180 छात्रों ने किए आवेदन

डिजिटल डेस्क, अकोला। आरटीई के तहत जिले में 16 फरवरी से आरंभ हुई आवेदन प्रक्रिया में अभिभावक अपने बालकों के एडमिशन कराने के उत्सुक नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि मात्र 4 दिनों में 1180 अभिभावकों ने अपने बालकों का रजिस्ट्रेशन कराया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले में 196 शालाओं ने पंजीयन किया है संबंधित शालाओं के छात्रों के लिए 1995 सीटें आरक्षित रखी गई है। इनके लिए 5 दिनों में अकोला से 1180 छात्रों केआवेदन शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए हैं। बालकों के निःशुल्क व सकती की शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अनुसार अल्पसंख्यक शाला छोडक़र मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक शालाओं में प्रवेश के लिए वंचित, दुर्बल तथा जरूरतमंद छात्रों हेतु कक्षा पहली में या पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके अनुसार शैक्षिक सत्र 2022-23  के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। शुरुआत में शालाओं के रजिस्ट्रेशन किए गए जिसमें 196 शालाओं की ओर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया। जबकि पिछ़ले वर्ष 202 शालाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार 196 शालाओं की 1995 सीटों के लिए अब तक 1180 आवेदन प्राप्त हुए हैं।  ऐसी जानकारी जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त हुई है।

196 शालाओं में 1995 सीटें

शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वंचित, दुर्बल तथा जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अनुसार अल्पसंख्यक शाला छोडक़र मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक शालाओं में एडमिशन मिले इसके लिए शासन की ओर से यह योजना चलाई जा रही है। इस बार 196 शालाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है किन्तु सीटें 1995 है। छात्रों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 फरवरी से आरंभ हुई है यह प्रक्रिया 28 फरवरी दोपहर 3 बजे तक चलेगी।

 

 

Created On :   22 Feb 2022 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story