जनभागीदारी समिति द्वारा बनवाई गई दुकानें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में

Shops built by Jan Bhagidari Committee are in dilapidated condition
जनभागीदारी समिति द्वारा बनवाई गई दुकानें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में
गुनौर जनभागीदारी समिति द्वारा बनवाई गई दुकानें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में

डिजिटल डेस्क,गुनौर । विकासखंड गुनौर में पूर्व में जनभागीदारी से दुकानें बनवाई गईं थीं। जिसमें आज तक इन दुकानों का जिम्मेदार सामने नहीं आया और न ही दुकानों की मरम्मत को लेकर कोई कार्य कराया गया। कौन दुकान किसके नाम पर है और किसके नाम पर नहीं है इसका भी कोई अता-पता नहीं हैं। कई दुकानदारों द्वारा बताया गया कि जब से दुकानें बनी है  किसी दुकानदार के नाम पर एलॉट नहीं की गई है ना ही किसी दुकानदार को अधिकार पत्र सौंपा गया है। दुकानों की मरम्मत किसी जिम्मेदार द्वारा नहीं करवाई गई और दुकानों की स्थिति यह है कि  जरा सी बरसात में यह दुकानें टपकने लगतीं हैं। दुकानों का रखरखाव न होने से यह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और न जाने कब इनका लेंटर किसी दुकानदार अथवा ग्राहक के ऊपर टूटकर गिर जाये अब ऐसे में इस र्दुघटना के लिए आखिर कौनर जिम्मेदार होगा। जिला कलेक्टर को चाहिए कि इन दुकानों की सुध लेकर संबधित जनों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करें। 

Created On :   23 March 2022 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story