- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- सिंगोली कॉलेज के लोकार्पण समारोह...
सिंगोली कॉलेज के लोकार्पण समारोह में कोई अव्यवस्था नहीं हुई विद्यार्थियों के लिए की गई थी प्रर्याप्त वाहनों की व्यवस्था
डिजिटल डेस्क, नीमच। तहसीलदार सिंगोली श्री दीपक पांडेय ने बताया, कि सिंगोली कॉलेज भवन के लोकार्पण समारोह में कोई अव्यवस्था नही हुई है। समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिको, आमजनता, के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई। इस संबंध में कुछ समाचार पत्रों में मंगलवार को प्रकाशित समाचार निराधार व मिथ्या है। तहसीलदार सिंगोली श्री दीपक पांडेय व कॉलेज के प्राचार्य श्री एल.एन.शर्मा ने बताया, कि सिंगोली कॉलेज के लोकार्पण समारोह पूरी गरिमा एवं सुव्यवस्थित तरिके से सम्पन्न हुआ है। कार्यक्रम में कही कोई अव्यवस्था देखने को नहीं मिली है। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को कार्यक्रम समापन पश्चात उनके गांव, घर पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए स्कूल के वाहन उपलब्ध कराए गए थे। यहां तक कि सिंगोली तहसीलदार श्री दीपक पांडेय ने स्वयं अपने वाहन से ग्राम पटियाल एवं जराड के विद्यार्थियों को उनके गांव पटियाल एवं जराड तक पहुंचाया है। ग्राम धनगांव एवं थडोद के विद्यार्थियों को हायर सेकेंण्ड्री स्कूल के प्राचार्य श्री जोशी ने वाहन व्यवस्था कर, उनके घर तक पहुंचाया है। सिंगोली के स्थानिय निवासियों को भी वाहन से पहुंचाया गया है। अन्य विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम समापन बाद उनके गांव तक वाहनों से पहुंचाया गया है। विद्यार्थियों को उनके गांव तक पहुंचाने हेतु की गई वाहन व्यवस्था के संबंध में मंच से माईक द्वारा अनाउंसमेंट कर भी कई बार सूचना दी गई थी। कार्यक्रम उपरांत उपस्थितजनों को भोजन भी करवाया गया है।
Created On :   23 Dec 2020 2:29 PM IST