- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- आयुष्मान के तहत जिले में बने अब तक...
आयुष्मान के तहत जिले में बने अब तक दो लाख बीस हजार गोल्डन कार्ड साढे चार हजार से अधिक लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार
डिजिटल डेस्क, नीमच। जिले में आयुष्मान भारत, निरामय मध्यप्रदेश, योजना के तहत 2 लाख 20 हजार से अधिक लोगो के गोल्डन कार्ड बनाए गए है। विदित हो, कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज इस योजना के तहत किया जा रहा है। आयुष्मान योजना में इम्पेनल्ड निजी हास्पिटलो में पात्र व्यक्ति अपना इलाज गोल्डन कार्ड के माध्यम से निशुल्क करवा सकते है| प्रत्येक पात्र परिवार को सालाना 5 लाख का निशुल्क स्वास्थ्य लाभ इस योजना के तहत दिया जा रहा है| नीमच जिले में इस वर्ष अब तक 4 हजार 500 से अधिक लोगो का इलाज जिला चिकित्सालय सहित प्रदेश के अन्य इम्पेनल्ड शासकीय ओर निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवाया जा चुका है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज-समग्र परिवार आईडी, आधार कार्ड, वोटर आईडी ओर मोबाईल नम्बर से बनवाये जा सकते है। जिले के 6 लोकसेवा केन्द्रों नीमच, मनासा, जावद, जीरन, रामपुरा और सिंगोली तथा कामन सर्विस सेंटर पर 30 रूपये शुल्क देकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते है। आयुष्मान भारत जिला समन्वयक सुरेन्द्र सिंह ने बताया, कि जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त जिले में निजी अस्पताल गोमाबाई नेत्रालय ओर गुप्ता नर्सिंग होम आयुष्मान योजना में इम्पेनल्ड हुए है। जहां योजना का लाभ लिय जा सकता है। योजना में पात्रता जानने के लिए टोल फ्री नम्बर-14555 पर संपर्क कर सकते है। जिला चिकित्सालय स्थित आयुष्मान कक्ष में भी आयुष्मान भारत योजना के बारे में आयुष्मान मित्र से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। लोकसेवा केन्द्र नीमच में आयुष्मान कार्ड सेवा प्रारम्भ- लोकसेवा केन्द्र नीमच द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाकर हितग्राहियों को प्रदान किए गए। इस मौके पर तहसीलदार नीमच श्री अजयहिंगे, सुश्री पिंकी सांठे एवं लोकसेवा प्रबंधक श्री आशीष जैन उपस्थित थे।
Created On :   2 Dec 2020 5:53 PM IST