दो कुख्यात अपराधी दो साल के लिए तड़ीपार

Strictness on Two notorious criminals for two years
दो कुख्यात अपराधी दो साल के लिए तड़ीपार
अकोला दो कुख्यात अपराधी दो साल के लिए तड़ीपार

डिजिटल डेस्क, अकोला। अकोट के दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में अनगिनत मामले दर्ज हैं। आरोपियों की अपराधिक गतिविधियों में लिप्तता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों को दो साल के लिए तड़ीपार कर दिया। जिले में कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर तथा अन्य अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ी में जिले के कुख्यात अपराधियों के खिलाफ एमपीडीए तथा तडीपार जैसी कार्रवाई की जा रही है। अकोट फैल पुलिस थाने की सीमा  में रहने वाले महेश ओंकार त्रिपाठी तथा रवि उर्फ रविशंकर ओंकार त्रिपाठी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। जिससे पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ तडीपार का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया। स्थानीय पुलिस द्वारा पेश किए गए दस्तावेज तथा आरोपी का पक्ष सुनने के पश्चात एसपी ने दोनों आरोपियों को दो साल के लिए जिले से तडीपार कर दिया। बता दें कि जिले में अब तक 93 गिरोह के 230 अपराधियों को तडीपार किया गया है। इसके अलावा 45 आरोपियों के खिलाफ एमपीडीए के तहत जेल में स्थानबध्द किया गया। वहीं महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 56 के तहत 266 लोगों को तडीपार किया गया। आगामी दिनों में अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

Created On :   26 Nov 2021 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story