श्रीमद् भागवत कथा में श्रोताओं को सुनाया गया सुदामा प्रसंग

Sudama incident narrated to the audience in Shrimad Bhagwat Katha
श्रीमद् भागवत कथा में श्रोताओं को सुनाया गया सुदामा प्रसंग
देवेन्द्रनगर श्रीमद् भागवत कथा में श्रोताओं को सुनाया गया सुदामा प्रसंग

  डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर .। समीपस्थ ग्राम देवरीगढी में यजमान गणेश त्रिपाठी द्वारा श्रृद्धालुओं के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रवणपान किया जा रहा है। कथा वाचक साकेत बिहारी शरण महाराज जी महंत श्री सन्तकुंज आश्रम बर्दाडीह सतना द्वारा आज की कथा में आज सुदामा चरित्र का सुंदर वर्णन किया गया। जिसमें उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का वर्णन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा चरित्र की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया एवं मनमोहक सजीव झांकी सजाई गई। भगवान श्री कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा को दो मुटठी चावल के बदले में दो लोकों का स्वामी पल भर में बना दिया। महाराज जी ने बताया की मित्रता कृष्ण और सुदामा जैसी होनी चाहिए। भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा के प्रति अपनी मित्रता साबित करके मित्रता के रिश्ते और सुदामा की भक्ति भावना की लाज रखते हुए सभी को एक साथ दर्शन दिए। कथा को सुनने के लिए सैंकडों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने कथा का रसास्वादन किया। कथा स्थल से कथा व्यास जी द्वारा एक साथ भक्तजनों को श्रीमद् भागवत से श्रोताओं का मन मोह लिया तथा आज मंगलवार 25 जनवरी को कथा स्थल में ब्राह्मण भोजन एवं विशाल भण्डारा सम्पन्न होगा। 

Created On :   25 Jan 2022 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story