सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा को इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से मिली पीएचडी 

Supreme Court Advocate Dr Nupur Dhamija got PhD from International University
सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा को इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से मिली पीएचडी 
मध्य प्रदेश सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा को इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से मिली पीएचडी 

डिजिटल डेस्क, मंडला। नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेंशन एवं चार्ल्स वाल्टर काउंसिल फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च के तत्वाधान में इंडियन इनोवेशन कॉनक्लेव 2022 एवं अवार्ड समारोह का आयोजन इंडिया हेबिटेट सेंटर दिल्ली में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडीजीपी मध्यप्रदेश डॉ.वरूण कपूर, नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की डायरेक्टर अधिवक्ता डॉ.नूपुर धमीजा, चार्ल्स वाल्टर काउंसिल फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च के डायरेक्टर डॉ.अभिषेक पांडे, पूर्व डारेक्टर जनरल एनआईसी गवर्मेन्ट ऑफ इंडिया प्रोफेसर मोनी मदास्वामी, डारेक्टर मिनिस्ट्री कॉरपोरेट ऑफ अफेयर गवर्मेन्ट ऑफ इंडिया डॉ.बाल्मिकी प्रसाद, शैलजा सोजाई समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 107 लोगो को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ.नूपुर धमीजा को भी इंटरनेशनल लॉ में डॉक्टरेड की उपाधि से सम्मानित किया गया है। पीएचडी की उपाधि थियोफनी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई है।

Created On :   18 July 2022 2:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story