विभिन्न क्षेत्रों के घरों में डेंगू के लार्वा और मलेरिया की जांच का सर्वे जारी आज 1368 घरों का सर्वे कर डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
विभिन्न क्षेत्रों के घरों में डेंगू के लार्वा और मलेरिया की जांच का सर्वे जारी आज 1368 घरों का सर्वे कर डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। भोपाल जिले में 1130 लोगों की मलेरिया जांच के लिए रक्त पट्टिका बनाकर जांच के लिए भेजा गया । भोपाल शहर में 953 और बैरसिया में 140 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा के लिए 36 टीमों का दल नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा 12054 घरों का सर्वे कर डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया की जांच की गई जिनमें 12 हजार घरों, 224 कंटेनरों तथा 13 हजार 728 बर्तनों में पाये गये लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया गया है।

Created On :   13 Oct 2020 3:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story