सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिये जागरूक करने हेतु दल गठित!

Team formed to make aware about social distancing and applying mask!
सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिये जागरूक करने हेतु दल गठित!
सोशल डिस्टेंसिंग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिये जागरूक करने हेतु दल गठित!

डिजिटल डेस्क | हरदा कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये जागरूक किया जाएगा। इसके लिये कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देश पर नगर पालिका व पुलिस के कर्मचारियों के दल गठित किये गये है। जारी आदेश अनुसार हरदा शहर के लिये कुल 10 दल बनाये गये है। सभी दलों पर नियंत्रण रखने के लिये उपयंत्री नगर पालिका हरदा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। गठित दलों में छिपानेर रोड़, गुर्जर बोर्डिंग से अम्बेडकर चौक, लाड़ली होटल से स्टेट बैंक परसराम चौक के क्षेत्र में सतीश चौधरी, नितिन झाड़े व नगर सैनिक राजेश की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह खेड़ीपुरा नाकापुल से घण्टा घर तथा फाईल वार्ड से डबल फाटक होते हुए हरदौल बाबा, अम्बेडकर चौक तक के क्षेत्र के लिये नगर पालिका के श्री प्रभू पिपलोदे व रामचन्द्र सांवरे के साथ सैनिक अनिल की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर बंगला से प्रताप टॉकीज, चाण्डक चौराहा, मानपुरा, जिला सहकारी बैंक चौराहे से नारायण टाकीज चौक होते हुए घण्टा घर तक के क्षेत्र के लिये नगर पालिका के श्री विष्णु उइके व अलकेश इंगले के साथ सैनिक दिनेश की ड्यूटी लगाई गई है। रेल्वे स्टेशन से बस स्टैण्ड होते हुए हॉस्पीटल चौक, खेड़ीपुरा बस स्टेण्ड मगरधा रोड़ तक के लिये नगर पालिका के श्री संजय नायडे व किरण राठौर के साथ सैनिक विजय पुरोहित की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार खेड़ीपुरा नाके से वाईपास रोड़ होते हुये हनुमान मंदिर तक तथा भाग्यश्री पेट्रोल पम्प से गुर्जर बोर्डिंग तक सीधा रोड़ एवं मारूति सर्विस सेंटर से हनुमान मंदिर बायपास तक आने वाले समस्त चौराहों के लिये नगर पालिका के श्री उमेश चंदेवा व ओमप्रकाश चंदेल के साथ सैनिक दिपेन्द्र की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नियत किये गये स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा तथा साथ में रहकर कार्यवाही करेगा। गठित दल सघन मास्क चैकिंग करेगा, जिन व्यक्तियों के द्वारा मास्क नहीं पहना गया है, उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जाएगा तथा शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना संबंधित से वसूल किया जाएगा। सभी गठित दल निर्धारित किये गये स्थानों के समस्त चौराहों, मोहल्लों व गली पर चैकिंग करेंगे। सभी दलों को नगर पालिका हरदा द्वारा पर्याप्त संख्या में मास्क उपलब्ध कराए जायेंगे।

Created On :   3 Dec 2021 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story