- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Team formed to make aware about social distancing and applying mask!
सोशल डिस्टेंसिंग: सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिये जागरूक करने हेतु दल गठित!

डिजिटल डेस्क | हरदा कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये जागरूक किया जाएगा। इसके लिये कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देश पर नगर पालिका व पुलिस के कर्मचारियों के दल गठित किये गये है। जारी आदेश अनुसार हरदा शहर के लिये कुल 10 दल बनाये गये है। सभी दलों पर नियंत्रण रखने के लिये उपयंत्री नगर पालिका हरदा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। गठित दलों में छिपानेर रोड़, गुर्जर बोर्डिंग से अम्बेडकर चौक, लाड़ली होटल से स्टेट बैंक परसराम चौक के क्षेत्र में सतीश चौधरी, नितिन झाड़े व नगर सैनिक राजेश की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह खेड़ीपुरा नाकापुल से घण्टा घर तथा फाईल वार्ड से डबल फाटक होते हुए हरदौल बाबा, अम्बेडकर चौक तक के क्षेत्र के लिये नगर पालिका के श्री प्रभू पिपलोदे व रामचन्द्र सांवरे के साथ सैनिक अनिल की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर बंगला से प्रताप टॉकीज, चाण्डक चौराहा, मानपुरा, जिला सहकारी बैंक चौराहे से नारायण टाकीज चौक होते हुए घण्टा घर तक के क्षेत्र के लिये नगर पालिका के श्री विष्णु उइके व अलकेश इंगले के साथ सैनिक दिनेश की ड्यूटी लगाई गई है। रेल्वे स्टेशन से बस स्टैण्ड होते हुए हॉस्पीटल चौक, खेड़ीपुरा बस स्टेण्ड मगरधा रोड़ तक के लिये नगर पालिका के श्री संजय नायडे व किरण राठौर के साथ सैनिक विजय पुरोहित की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार खेड़ीपुरा नाके से वाईपास रोड़ होते हुये हनुमान मंदिर तक तथा भाग्यश्री पेट्रोल पम्प से गुर्जर बोर्डिंग तक सीधा रोड़ एवं मारूति सर्विस सेंटर से हनुमान मंदिर बायपास तक आने वाले समस्त चौराहों के लिये नगर पालिका के श्री उमेश चंदेवा व ओमप्रकाश चंदेल के साथ सैनिक दिपेन्द्र की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नियत किये गये स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा तथा साथ में रहकर कार्यवाही करेगा। गठित दल सघन मास्क चैकिंग करेगा, जिन व्यक्तियों के द्वारा मास्क नहीं पहना गया है, उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जाएगा तथा शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना संबंधित से वसूल किया जाएगा। सभी गठित दल निर्धारित किये गये स्थानों के समस्त चौराहों, मोहल्लों व गली पर चैकिंग करेंगे। सभी दलों को नगर पालिका हरदा द्वारा पर्याप्त संख्या में मास्क उपलब्ध कराए जायेंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रमिक नेता दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्य-तिथि तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला हरदयाल की जयंती पर किया नमन!
पुख्ता रहीं सभी व्यवस्थाएं : शारदीय नवरात्रि पर 20 लाख भक्तों ने किए मां शारदा के दर्शन
वीरांगना रानी दुर्गावती के आह्वान पर पहाड़ी पर विराजमान हुईं माँ शारदा: शारदा देवी मंदिर मदन महल : मुगल बादशाह को शिकस्त देने के बाद शुरू हुई ध्वज अर्पण की परम्परा
दुर्लभ त्रिकोण पर स्थित है शक्तिपीठ: शारदा देवी मंदिर के प्राकृतिक स्वरुप से न हो छेड़छाड़ - उमा भारती
भू-अधिकार अभिलेख: प्रदेश के 19 जिलों के 3000 ग्रामों में होगा भू-अधिकार अभिलेख का वितरण प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअली शामिल होंगे, मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे हरदा से कार्यक्रम का शुभारंभ!