- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूदखोर ने किसान की खड़ी फसल में...
सूदखोर ने किसान की खड़ी फसल में चलवाया ट्रैक्टर -सुनाचर गाँव की घटना, उधारी वसूलने पहुँचे थे आरोपी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखेड़ा थानांतर्गत सुनाचर गाँव में सूदखोर ने एक किसान द्वारा उधारी का पैसा वापस नहीं करने पर उसके खेत में ट्रैक्टर चलाकर मूंग की खड़ी फसल बर्बाद कर दी। आरोपियों ने किसान के साथ मारपीट भी की। सुनाचर निवासी रामसिंह पटैल उम्र 30 वर्ष ने सोमवार शाम करीब 7 बजे बेलखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 4 मई को सुबह करीब 8 बजे अरविन्द पटैल, दस्सू ठाकुर, धरम पटैल ट्रैक्टर लेकर आए और उसके खेत में लगी मूंग की फसल को बखरने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी और धमकाते हुए कहा कि उधारी का पैसा नहीं दिया तो खेत में कब्जा कर लेंगे। उधारी के 21 हजार रुपए वापस देने की बात कही तो अरविन्द पटैल ट्रैक्टर से उतरकर मारपीट करने लगा। चाचा उमेद सिंह बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जाते-जाते आरोपियों ने पूरी फसल बर्बाद कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एफआईआर आपके द्वार में दूसरा मामला दर्ज
पायलट प्रोजेक्ट के तहत एफआईआर आपके द्वार के तहत दूसरी एफआईआर पनागर थाने में दर्ज की गई है। टीआई आरके सोनी ने बताया कि परियट निवासी संजय बर्मन की सूचना पर पहुँची डायल 100 ने मौके पर ही उसकी शिकायत सुनी और उसके साथ मारपीट करने वाले राहुल पालीवाल व विकास यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   13 May 2020 3:01 PM IST