गुूनौर पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

The action of Gunaur police created a stir in the liquor mafia
गुूनौर पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
गुनौर गुूनौर पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, गुनौर । गुनौर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव मे आबकारी ठेकेदार द्वारा अवैध शराब की सप्लाई कराई जा रही है। जिससे शराब के नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। परिवारिक आपसी कलह के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। जहां लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, मिलना चाहिए वहां सुबह होते ही पानी मिले या ना मिले शराब जरूर पहुंच जाती है। जिससे क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ  बढ़ रहा है। जिसे रोकने के लिए गुनौर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह द्वारा शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिससे शराब माफियाओं में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस लोगों की शिकायत पर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह अपने पुलिस बल के साथ लुहरगांव के समीप अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई की। जिसके बाद क्षेत्र में शराब तस्करों में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अगर शराब माफिया जल्द ही शराब तस्करी का कारोबार बंद नहीं करते तो जल्द ही टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Created On :   26 Feb 2022 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story