- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- विधानसभा क्षेत्रवार हुआ ईव्हीएम एवं...
विधानसभा क्षेत्रवार हुआ ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रेण्डमाइजेशन "विधानसभा उप निर्वाचन-2020" राजनैतिक दलों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई रेण्डमाइजेशन की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) का पहला रेण्डमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम रेण्डमाइजेशन की कार्रवाई सम्पन्न कराई। पहले रेण्डमाइजेशन के बाद यह निर्धारण हो गया है कि कौन-कौन से नम्बर की ईवीएम (कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट) तथा वीवीपैट किस विधानसभा क्षेत्र में उपयोग में लाए जायेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के जरिए कम्प्यूटर से ईव्हीएम मशीनों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इन सभी के संतुष्ट होने के बाद विधानसभावार ईव्हीएम मशीनों व वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया। हर विधानसभा क्षेत्र में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम के अलावा 40 प्रतिशत रिजर्व ईवीएम का भी रेण्डमाइजेशन किया गया है। रेण्डमाइजेशन किए गए वीवीपैट की संख्या 40 प्रतिशत से भी अधिक है। रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित हुई ईव्हीएम मशीनों के नम्बर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मुहैया कराए गए। रेण्डमाइजेशन की कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण सर्वश्री आनंद शर्मा, चंद्रप्रकाश गुप्ता, हरीश मेवाफरोश, सतेन्द्र धाकड, सुरेन्द्र जायसवाल व चेतन भार्गव सहित अन्य प्रतिनिधिगण मौजूद थे। एनआईसी की सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती तृप्ति निगम ने भारत निवर्नाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर के जरिए रेण्डमाइजेशन की कार्रवाई संपादित की। ज्ञात हो जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा.) में उप निर्वाचन होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिले में 3 नवम्बर को मतदान और 10 नवम्बर को मतगणना होगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1188 मतदान केन्द्र तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1188 मतदान केन्द्र हैं। इनमें से विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर में 409, 16-ग्वालियर पूर्व में 447 एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) के 332 मतदान केन्द्र शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्रवार रेण्डमाइजेशन के बाद रिजर्व सहित ईवीएम व वीवीपैट की संख्या विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर के लिए 573 ईवीएम व 614 वीवीपैट, 16-ग्वालियर पूर्व के लिये 626 ईवीएम व 671 वीवीपैट एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) के लिये 465 ईवीएम व 498 वीवीपैट का निर्धारण हुआ है।
Created On :   6 Oct 2020 1:50 PM IST