नाती को बचाने गए दादा को युवकों ने मारी ईंट, मौके पर मौत

The grandfather who went to save his grandson was hit by a brick, died on the spot
नाती को बचाने गए दादा को युवकों ने मारी ईंट, मौके पर मौत
नाती को बचाने गए दादा को युवकों ने मारी ईंट, मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क दमोह ।  जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत सांगा गांव में शनिवार रात अपने नाती को बचाने गए उसके दादा को विवाद कर रहे युवकों में से एक युवक ने ईंट मार दी, जिससे आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नारायण अहिरवार (70) के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मृत नारायण के बेटे रवि अहिरवार ने बताया, शनिवार रात करीब 9 बजे उनका बेटा अशोक अपने चाचा के घर मोबाइल चार्ज करने जा रहा था, तभी गांव के वीरेंद्र अहिरवार, हल्लाई अहिरवार व उनके दो अन्य साथियों ने उसे रोका। जब अशोक नहीं रुका तो वह विवाद करने लगे। उसी समय पिता नारायण पहुंचे और उन्हें विवाद नहीं करने की बात कहते हुए नाती अशोक को डांट फटकार कर घर वापस भेज दिया। बाद में चारों आरोपी मेरे पिता के साथ विवाद करने लगे और उनमें से तीन ने उन्हें पकड़ लिया एवं चौथे ने पास में पड़ी ईंट उठाकर उनके सिर में मार दी। गंभीर रूप से घायल होकर वह जमीन पर गिर गए। स्थानीय लोग 108 एम्बुलेंस से नारायण को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव ने कहा, आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। पूछताछ में विवाद का कारण जुआ बताया जा रहा है। मामले की विवेचना जारी है।  


 

Created On :   7 Jun 2021 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story