कोरोना में स्‍वच्‍छता मित्रों की सेवाएं अविस्‍मरणीय रही है – श्री सखलेचा कोरोना योद्धाओं का सम्‍मान व प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरोना में स्‍वच्‍छता मित्रों की सेवाएं अविस्‍मरणीय रही है – श्री सखलेचा कोरोना योद्धाओं का सम्‍मान व प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

डिजिटल डेस्क, नीमच। नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा स्‍वच्‍छता अभियान, ई-लर्निंग पाठ्यक्रम तथा सफाई मित्रों का सम्‍मान समारोह एवं अ.भा.सफाई मजदूर संघ का दिपावली मिलन समारोह का संयुक्‍त कार्यक्रम टाउन हाल नीमच में शनिवार को प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिह राजे, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, श्री पवन पाटीदार, पूर्व नपा अध्‍यक्ष श्री राकेश जैन, पूर्व नपा उपाध्‍यक्ष श्री महेन्‍द्र भटनागर, श्री गंगाराम सुरावत, श्री भूपेन्‍द्र सिह भीमावत, मोहनसिह राणावत, व अ.भा.सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्‍पन्‍न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि कोरोना काल में स्‍वच्‍छता मित्रों ने जो सेवाएं दी है वह अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री जी के स्‍वच्‍छता अभियान को सफल बनाने में जो स्‍वच्‍छता मित्रों का सराहनीय योगदान रहा है, उन्‍होने कहा कि स्‍वच्‍छता के मामले में नीमच को नम्‍बर 1 बनाने के हर संभव प्रयास किये जाना चाहिये। इसके लिये जो भी संसाधन आवश्‍यक होगें, उपलब्‍ध कराने का शासन स्‍तर पर प्रयास किया जा सकेगा। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि स्‍वच्‍छता मित्रों के सराहनीय कामों की वजह से नीमच में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सका है। उन्‍होने कहा कि स्‍वच्‍छता मित्र सेवा में लगे रहे है, हमे भी उनका ध्‍यान रखना है व शासन की योजनाओं का लाभ उन्‍हें दिलाना है। मंत्री श्री सखलेचा ने स्‍वच्‍छता मित्रों को संबल योजना व सामूहिक बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु विशेष शिविर लगाने के निर्देश भी नगरपालिका नीमच को दिए। मंत्री श्री सखलेचा व अति‍थियों ने नीमच शहर में स्‍वच्‍छता व्‍यवस्‍था बनाये रखने में योगदान देने वाले स्‍वच्‍छता मित्रों, वाहन चालकों व कोविड व्‍यवस्‍थाओं में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं तथा अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्‍मानित किया। कार्यक्रम को कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे, श्री राकेश जैन, श्री पवन पाटीदार ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व स्‍वच्‍छता मित्रों व वाहन चालकों को ई प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर टाउन हाल में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगणों का स्‍वागत मुख्‍य नपा अधिकारी श्री सीपी राय, स्‍वच्‍छता अधिकारी श्री विश्‍वास शर्मा, श्‍याम टांकवाल, कन्‍हैया शर्मा, श्‍यामलाल पथरोड, जितेन्‍द्र घेघट, गौतम लोठ, दिलीप पथरोड, आकाश घेघट आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश बैस ने किया व आभार राधाकिशन सहारिये ने माना। इस अवसर पर वाल्‍मीकी समाज के चौधरी राधाकिशन सहारिये ने एक मांग पत्र भी मंत्री जी को सौपा। जिस पर मंत्री जी ने उचित कार्यवाही का आवश्‍वासन दिया।

Created On :   7 Dec 2020 2:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story