एटीपी मशीन फोड़कर चोरों ने उड़ाए 5 लाख रुपए, 3 हिरासत में

Theft of five lakh rupees by breaking the ATP machine
एटीपी मशीन फोड़कर चोरों ने उड़ाए 5 लाख रुपए, 3 हिरासत में
एटीपी मशीन फोड़कर चोरों ने उड़ाए 5 लाख रुपए, 3 हिरासत में

डिजिटल डेस्क, अकोला। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब महावितरण की एटीपी मशीन को भी वे निशाना बनाने लगे हैं। बीती रात चोरों ने महावितरण कार्यालय पर निशाना साधते हुए एटीपी मशीन फोड़कर 5 लाख रूपए पार कर दिए। इस दौरान चोरों ने चौकीदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आधी रात में घटी इस वारदात की वजह से परिसर में खलबली मच गई है। मामले में पुलिस ने चोरों की सरगर्मी से तलाश आरंभ करते हुए 3  संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

चौकीदार को घायल कर फोड़ी मशीन: प्राप्त जानकारी अनुसार रामदास पेठ पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले दुर्गा चौक में महावितरण का कार्यालय है। इस कार्यालय में ग्राहकों की सुविधा के लिए बिल भरने एटीपी (ऑल टाइम पेमेंट) मशीन लगाई है। इस मशीन व कार्यालय की सुरक्षा के लिए रात में चौकीदार भी तैनात रहता है। इस बीच शुक्रवार तड़के 3 से 4 बजे के दौरान चोरों ने महावितरण कार्यालय परिसर में घुसकर चौकीदार सतीष पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पश्चात एटीपी मशीन फोड़कर उसमें दिनभर में जमा हुए लगभग 5 लाख रूपए पार कर दिए और वहां से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक एम. राकेश कलासागर, अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर, शहर उपविभागीय अधिकारी उमेश माने, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कैलास नागरे, रामदासपेठ पुलिस निरीक्षक शैलेष सपकाल मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जानकारी अनुसार एटीपी में लगभग 5 लाख रूपए थे। इस घटना को अंजाम देनेवाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बता दें कि जनता की सुविधा ले लिए महावितरण ने एटीपी मशीन लगाई है। मशीन लगने से अब लोगों को बिल भरने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती । उनके बिल का भुगतान इस एटीपी  मशीन द्वारा किया जा सकता है। घटनावाले दिन भी इस मशीन में लाखों रुपए थे जिसे आरोपियों ने पार कर दिए।

 

Created On :   22 Dec 2017 8:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story