युवती से छेडख़ानी कर रेप की धमकी -बदला लेने रचा षडय़ंत्र

Threatened rape by raping a woman - conspiracy to change
युवती से छेडख़ानी कर रेप की धमकी -बदला लेने रचा षडय़ंत्र
युवती से छेडख़ानी कर रेप की धमकी -बदला लेने रचा षडय़ंत्र

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  पनागर थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती के साथ छेडख़ानी करने और उसे रेप की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रीवा का रहने वाला शरीफ खान अपने बहनोई रफीक खान के साथ चाकू और पिस्टल लेकर उसके घर पर आये थे। दोनों पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आवाज सुनकर वह बीच-बचाव करने पहुँची तो शरीफ खान ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और गलत काम करने की धमकी दी। वह कह रहा था कि तेरे भाई ने मेरी बहू के साथ गलत किया है उसका बदला लूँगा। उसने अपने भाइयों को फोन लगाया तो उन्होंने बलात्कार के आरोप  में छूटे मेरे भाई को भी जान से मारने की धमकी दी और भाग गये।  रिपोर्ट पर धारा 354, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा  रही है। 
 

Created On :   28 Nov 2019 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story