तीन अपराधी दो साल के लिए जिलाबदर

Three criminals tadipar for two years
तीन अपराधी दो साल के लिए जिलाबदर
अकोला तीन अपराधी दो साल के लिए जिलाबदर

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले के अलग अलग इलाकों में टोली बनाकर अपराध करने वालों पर लगाम कसने के लिए पिंजर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने परिसर में अपराध करने वाले शेख नाजीम शेख महमूद, शेख युनूस शेख महबूब और अन्सार अहमद अब्दुल हमीद पर दर्ज अपराधों को देखते हुए उनके खिलाफ धारा 55 के तहत उन्हें दो साल के लिए जिले से तड़ीपार करने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक को भेजा था। इस प्रस्ताव का अवलोकन कर जिला पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त अपराधियों को अकोला जिले से दो साल के लिए तड़ीपार करने का आदेश पारित किया है। 

अब तक 303 तड़ीपार

जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने पदभार सम्हालने के बाद अब तक 56 लोगों के खिलाफ एमपीडीए अधिनियम के तहत कार्रवाई की जो अब तक जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई रही। जबकि महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 55 के तहत 105 अपराधिक टोलियों को 263 लोगों को को तथा धारा 56 के तहत 40 लोगों को मिलाकर कुल 303 लोगों को अब तक अकोला जिले से तड़ीपार किया है। अकोला जिले की अब तक की तड़ीपारी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई को प्रभावशाली बनाने के लिए जिलास्तर के कुख्यात अपराधी व टोलियों में अपराध करने वालों के रिकार्ड जांचकर यह कार्रवाई की गई है। अकोला जिले में आगामी समय में होने वाले संभावित चुनाव, त्योहारों तथा पर्वों को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा पुलिस कार्रवाईयों के बावजूद अपनी कारगुजारियां जारी रखने के कारण यह प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। ऐसी जानकारी पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले की ओर से दी गई है। 

 

Created On :   9 Feb 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story