तेल्हारा में कड़ा बंद, तैनात रहा पुलिस महकमा-विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की थी अपील

Tight closure in Telhara, police department stationed
तेल्हारा में कड़ा बंद, तैनात रहा पुलिस महकमा-विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की थी अपील
विरोध तेल्हारा में कड़ा बंद, तैनात रहा पुलिस महकमा-विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की थी अपील

डिजिटल डेस्क, तेल्हारा. गोवंश को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने गोवंश पुलिस थाने तक ले जाने में मदद करनेवाले किसान व गोरक्षकों पर ही अपराध दर्ज किया। इस कार्रवाई के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने तेल्हारा बंद की अपील की थी। इस अपील के तहत सोमवार 11 अप्रैल को तेल्हारा में कड़ा बंद रखा गया। सभी प्रतिष्ठान शाम तक बंद रहे। बंद के दौरान कोई अनुचित घटना न घटे इसलिए पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था। कार्यकर्ताओं ने निषेध व्यक्त करते हुए तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में हिवरखेड पुलिस थाने के थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों को दानापुर खेत शिवार में संदिग्ध स्थिति में 40 गोवंश दिखाई दिए। इस कारण रात बीती रात 2 बजे गोरक्षकों को किसानों ने जानकारी दी। गोरक्षकों ने पुलिस से संपर्क किया। पश्चात हिवरखेड पुलिस थाने के तीन कर्मचारी शासकीय वाहन से मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोवंश कब्जे में लिए, लेकिन कर्मचारियों की संख्या कम होने से गोवंश पुलिस थाने तक ले जाने के लिए पुलिस ने किसान व गोरक्षकों की मदद ली। गोवंश को ले जाते समय 40 से 60 लोगों ने किसान व गोरक्षकों पर हमला किया। इस कारण 36 गोवंश भाग गए। इस घटना पश्चात हमलावरों के साथ ही किसान व गोरक्षकों पर पुलिस ने शासकीय काम में बाधा निर्माण किए जाने के मामले में अपराध दर्ज किया।

किसान व गोरक्षकों पर अपराध दर्ज किए जाने के निषेध में सोमवार 11 अप्रैल को तेल्हारा तहसील विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने तेल्हारा बंद रखने की अपील व्यवसायियों व नागरिकों से की थी। इस अपील अनुसार तेल्हारा में कड़ा बंद रखा गया। सभी प्रतिष्ठान व बाजार बंद रहे। इस अवसर पर तहसील कार्यालय के माध्यम से जिलाधिकारी तथा पुलिस थाने के माध्यम से विशेष पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में झूठा अपराध दर्ज करने के मामले में थानेदार लांडगे के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की गई। बंद के चलते तेल्हारा शहर में कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था।

Created On :   12 April 2022 12:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story