अपराधों को अंजाम देने वाले दो तड़ीपार

Two criminals committing crimes are Tadipar
अपराधों को अंजाम देने वाले दो तड़ीपार
अकोला अपराधों को अंजाम देने वाले दो तड़ीपार

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में गैंग बनाकर अलग अलग अपराधों को अंजाम देने वाले उरल पुलिस थाने की हद में रहने वाले कैलास तोताराम वानखडे (28) व सुजीत कैलास वानखडे (30) को जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने एक आदेश के तहत दो वर्ष के लिए जिले से तड़ीपार कर दिया है। मंगलवार 20 को यह कार्रवाई की गई। दोनों नोन क्रिमिनल उरल पुलिस स्टेशन के गायगांव निवासी है। उन पर दर्ज अपराधों की फेहरिश्त को देखते हुए उरल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने इन दोनों के अपराधिक कारनामों पर अंकुश लगाने के लिए तड़ीपार करने का प्रस्ताव जिला पुलिस अधीक्षक के पास विचार के लिए भेजा था। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को निर्णय लेकर आदेश जारी कर दिए। दोनों आरोपियों पर आदेश का अमल किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने जब से कार्यभार सम्हाला है तब से लेकर अब तक कुल 76 नोन क्रिमिनल्स के खिलाफ एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल में स्थानबध्द किया गया है। 

अलावा धारा 55 के तहत अपराधिक गैंग बनाकर कारनामों को अंजाम देने वाले 388 तथा 56 के तहत 62 बदमाशों को जिले से तड़ीपार किया गया है। कुल 450 को अब तक जिले से तड़ीपार किया गया है। 

Created On :   21 Sep 2022 11:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story