- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अकोला में कोरोना से दो मौतें,...
अकोला में कोरोना से दो मौतें, पॉजिटिव 218 और 101 हो गए एक्टिव मरीज

डिजिटल डेस्क, अकोला। कोविड–19 का बढ़ता प्रकोप प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद चिंता का विषय बन गया है। पिछले 24 घंटे में दो महिलाओं की मौत हुई है, जिसमें गुरुवार और शुक्रवार को मौतें हुई। मृतकों में एक महिला स्थानीय फिरदौस कॉलोनी की निवासी बताई गई है, जिसकी मौत गुरुवार को हुई, लेकिन पाजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार को मिली, अन्य 65 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मृत्यु हुई, जिसे 11 मई से इलाज दाखिल किया गया था। शुक्रवार सुबह और शाम 161 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसके अनुसार 11 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि 150 नेगेटिव रही। शुक्रवार को सुबह मिली रिपोर्ट में 35 वर्षीय पुरुष खड़की के निसर्ग सोसाईटी का निवासी है, जबकि चार मरीज आंबेडकर नगर नए बस अड्डे के पीछे रहने वाले बताए जा रहे हैं, वहीं दो फिरदौस नगर, दो भीम चौंक अकोट तथा अन्य गवली पुरा और पंचशील नगर वाशिम बाई पास से हैं। मरीजों में पांच महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। इन दो मौतों के साथ कुल 17 मौतें हो चुकी है, जिसमें मरीज ने आत्महत्या की थी। संख्या अब 218 तक पहुंची है, जबकि 101 एक्टिव मरीजों का इलाज हो रहा है। अब तक 100 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
अब तक कुल 218 मरीज पॉजिटिव आने के कारण स्वास्थ विभाग दिन रात भाग दौड़ कर रहा है, 100 मरीज ठीक हो के बाद घर वापस भेज दिया गया, यह राहत की बात भी है। पिछले कई दिनों से प्रति दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। जबकि यह संख्या किस तरह काबू में रहे इसके लिए नए एक्शन प्लान के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी सिर धुन रहे हैं। शहर के नागरिकों की ओर से कहीं सहयोग तो कहीं मनमानी से प्रशासन को दो चार होना पड़ रहा है।
24 कोविड केयर सेंटर और चार घर भेजे
गुरुवार को 28 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया। इसमें 4 लोगों को घर जाने की अनुमति दी गई, जबकि 24 को कोविड केयर सेंटर में भेजा किया गया है। कोरोना से लड़ाई के लिए अब जिला प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत कंटेनमेंट जोन में कड़ाई की जा रही है। शिकायतें थी कि ऐसे इलाकों में कई नागरिक पुलिस से सहयोग नहीं कर रहे। हालांकि पिछले दो दिनों में नियमों का सख्ती से पालन होता नजर आ रहा है।
Created On :   15 May 2020 9:54 PM IST