सैन्यदल में कार्यरत जवान के साथ दो लाख की जालसाजी

Two lakh forgery with a soldier working in the army
सैन्यदल में कार्यरत जवान के साथ दो लाख की जालसाजी
फ्राड सैन्यदल में कार्यरत जवान के साथ दो लाख की जालसाजी

डिजिटल डेस्क, मोताला। तहसील अंतर्गत ग्राम तालखेड़ निवासी सैन्यदल में कार्यरत एक जवान को ऑनलाइन दो लाख रुपयों से फंसाने की घटना ५ से ६ जनवरी के दौरान घटी। इस मामले में जवान की शिकायत पर बोराखेड़ी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तालखेड़ निवासी दीपक संजय मोरे भारतीय सैन्य दल में पश्चिम बंगाल में कार्यरत है। ५ दिसंबर को वह अवकाश लेकर तालखेड़ आए थे। तकरीबन एक माह पूर्व उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी की थी। इस दौरान ५ जनवरी को जवान मोरे को सुबह फोन आया, इस फोन पर एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि, आपने जो ऑनलाइन खरीदी की थी, उसमें आपको कुपन लगा है। इस कुपन में आपको १२ लाख ४० हजार रुपये मूल्य की कार मिली है। इस पर जवान मोरे ने उस व्यक्ति को नाम पूछने पर उसने अपना नाम दयाशंकर मिश्रा बताकर रूपये भेजने की सूचना की। इस पर जवान मोरे ने उस व्यक्ति के मोबाइल पर ७,५००, २४,८००, ६२ हजार व ५० हजार रुपये भेजे। दूसरे दिन ६ जनवरी को फिर से ५९,२०० रुपये समेत कुल २ लाख ३,५०० रुपये उस व्यक्ति के मोबाइल पर भेजे। तत्पश्चात आठ, दस दिन होने के बावजूद मोरे को कार नहीं मिली। इससे उन्हें स्वंय को फंसाया गया है ऐसा ज्ञात हुआ। इस कारण उन्होंने १७ जनवरी को बोराखेड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज की। बोराखेड़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर यह शिकायत साइबर सेल को भेजी, जांच जारी है।

Created On :   8 Feb 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story