- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- खंडवा
- /
- मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत...
मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत श्री चौहान 24 को करेंगे नागरिकों से संवाद
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 24 जुलाई को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में कोविड-19 के संबंध में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से चर्चा करेंगे। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने की यह नई पहल की जा रही है। वेबकास्ट के जरिये लगभग 40 मिनिट के कार्यक्रम में लोग अपने-अपने मोबाइल पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के विरुद्ध जागरूक करना है। इस कार्यक्रम की सफलता को देखने के बाद यह संवाद कार्यक्रम कोरोना हाट स्पॉट बनने वाले अन्य जिलों में भी किया जायेगा। शासन प्रशासन के साथ लोगों का सहयोग भी कोरोना के खातमें के लिये बहुत आवश्यक हैं। मोबाइल पर जुड़ने से लोगों तक सीधी पहुँच होने से जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न धर्म गुरूओं, खेल संगठन प्रतिनिधि, कर्मचारी, अधिवक्ता, इंजीनियर, सीए, उद्योग, सामाजिक आदि संघों के प्रतिनिधि से कोरोना से बचाव और निपटने के संबंध में संवाद करेंगे। वेबकास्ट से जुड़ने के लिये गूगल पर Video.nic.in टाईप करना होगा।
Created On :   23 July 2020 6:38 PM IST