- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शासकीय महाविद्यालय गुनौर के...
शासकीय महाविद्यालय गुनौर के छात्र-छात्राओं का हंगामा
डिजिटल डेस्क, गुनौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुनौर के छात्र-छात्राओं ने आज प्रदर्शन किया। वार्षिक परीक्षाओं को ऑनलाइन ओपन बुक माध्यम से व परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए की मांग पर अड़े कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आज कॉलेज परिसर से लेकर गुनौर तहसील तक रैली निकालकर हंगामा किया। छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की इसकी जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह छात्र-छात्राओं को समझाईश देकर छात्र-छात्राओं ने एसडीएम गुनौर के नाम नायब तहसीलदार आकाश नीरज को ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ प्रमुख सच्चिदानंद, सचिन तिवारी, सचिन मिश्रा, राजन पाठक, शिरमोर सिंह राजपूत, राजपाल सोलंकी, आकांक्षा पाण्डेय, आराधना पाठक, पुष्पलता तिवारी, भारती लखेरा, सपना पाठक, सुभाष मिश्रा, शैलू पाठक सहित अन्य छात्र-छात्राओं की मांग है कि वार्षिक परीक्षाओं को ऑनलाइन ओपन बुक के माध्यम से कराया जाए। कुछ दिनों बाद परीक्षा हैं लेकिन ना तो उन्हें पढ़ाई के लिए बुक उपलब्ध हो पा रही है और ना ही कोविड-19 के चलते उनकी क्लास लगी हैं। जिसके चलते छात्र-छात्राओं में नाराजगी देखी जा रही है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी है कि अगर ऑनलाइन ओपन बुक माध्यम से परीक्षाएं नहीं कराई जाती है तो छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे।
Created On :   26 March 2022 10:42 AM IST