उत्तर बस्तर कांकेर : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला ने किया मोहल्ला क्लास का अवलोकन
डिजिटल डेस्क, उत्तर बस्तर कांकेर। 27 सितम्बर 2020 प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने पढ़ई तुंहर दुआर के तहत अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विकासखण्ड में संचालित किये जा रहे मोहल्ला क्लास का जायजा लिया तथा उनकी तारीफ की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ संयुक्त संचालक शिक्षा, बस्तर संभाग ए.एल. राठिया, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक आनंद गुप्ता भी मौजूद थे। प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने कांकेर जिले के दूरस्थ नारायणपुर जिला की सीमा से लगे अंतागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्र के गांव कुम्हारी, ग्राम पंचायत भैसगांव में संचालित मोहल्ला क्लास का सर्वप्रथम अवलोकन किया एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पुस्तक पढ़कर सुनाने तथा शहीद का अर्थ बताने के लिए कहा, जिनका बच्चों ने सही-सही जवाब दिया। विद्यार्थियों के द्वारा हवा के दाब का प्रयोग करके भी दिखाया गया, जिस पर प्रमुख सचिव बहुत खुश हुए। उनके द्वारा ग्राम बोंदानार, गोड़ बिनापाल और पोड़गांव मे संचालित मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया तथा गतिविधी आधारित शिक्षा पद्धति की सराहना किया। उन्होंने अंतागढ़ में 280 लाख 72 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित लाईवलीहुड कॉलेज भवन का भी निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला ने भानुप्रतापपुर विकाखण्ड के ग्राम आसुलखार के माध्यमिक शाला का मोहल्ला क्लास और चिचगांव के पारधीपारा के शाला त्यागी बच्चों के लिए लगाये जा रहे मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया एवं इन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उनके द्वारा कांकेर विकासखण्ड के ग्राम नांदनमारा में संचालित मोहल्ला क्लास का भी निरीक्षण किया गया तथा बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे प्रतिभाशाली है, इनकी प्रतिभा को निखारें और उन्हे योग्य बनाये। उन्होंने बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षण कार्य करने के लिए मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उपस्थित शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया। उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नरहरदेव का भी किया निरीक्षण स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नरहरदेव का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उनके द्वारा विद्यालय के लिए शिक्षक भर्ती सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की गई तथा विभिन्न कक्षों में किये जा रहे मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित जिले के कलेक्टर श्री के.एल. चौहान से उन्होंने कहा कि विद्यालय में योग्य शिक्षकों की भर्ती किया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव से उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्राचार्य होने के नाते उन्हें लीडरशीप करना होगा तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए साप्ताहिक प्लान बनाना होगा और टेस्ट परीक्षाओं का भी आयोजन करना होगा। विद्यालय में मैगजिन, न्यूज पेपर, लाईब्रेरी इत्यादि की व्यवस्था करने तथा म्यूजिक रूम, आर्ट रूम, सहित अन्य शैक्षणिक सुविधाओं का विकास करने के लिए भी निर्देशित किया गया। पढ़ई तुहर द्वार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संजीत श्रीवास्तव द्वारा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन (मोहल्ला क्लास) क्लास के संबंध में प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया गया कि जिले के 1003 हजार शिक्षकों द्वारा ऑनलाईन क्लास लिया जा रहा है, जिससे 7500 बच्चें लाभान्वित हो रहे है, इसी प्रकार 3700 शिक्षकों द्वार मोहल्ला क्लास के माध्यम से लगभग 47 हजार बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ. शुक्ला द्वारा उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण पश्चात जेपी इंटरनेशनल अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरंगपाल का भी निरीक्षण किया जाकर वहॉ उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया गया। मोहल्ल क्लास के निरीक्षण के दौरान सहायक कार्यकम समन्वयक दिनेश नाग एवं पंकज श्रीवास्तव, अंतागढ़ के बीईओ राधेलाल देवांगन, भानुप्रतापपुर के बीईओ संजय ठाकुर और कांकेर विकासखण्ड के बीईओ भुवन जैन सहित उक्त विकासखण्डों के सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक भी मौजूद थे। क्रमांक सुरेंद्र
Created On :   28 Sept 2020 2:07 PM IST