उत्तर बस्तर कांकेर : सभी गौठानों में तराजू-बाट की उपलब्धता सुनिश्चित करें-कलेक्टर चन्दन कुमार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उत्तर बस्तर कांकेर : सभी गौठानों में तराजू-बाट की उपलब्धता सुनिश्चित करें-कलेक्टर चन्दन कुमार

डिजिटल डेस्क, उत्तर बस्तर कांकेर। आंगनबाड़ी केन्द्रां में रिक्त पदों की भर्ती शीघ्र करने के निर्देश उत्तर बस्तर कांकेर 10 नवंबर 2020 कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी सहित शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सभी गौठानों में गोबर खरीदी के लिए तराजू-बाट की व्यवस्था सुनिश्चित करने, गौठानों में नैपियर घास लगाने तथा खरीदे गये गोबर को निश्चित अवधि के पश्चात वर्मी टांका में डालकर कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए निर्देशित किया है। उनके द्वारा गौठानों में खरीदे गये गोबर, वर्मी टांका में उसकी भराई और उसके बाद कम्पोस्ट खाद बनाने के साथ ही घुरवा का उन्नयन और बाड़ी में सब्जी-भाजी की खेती के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिये गये। आंगनबाड़ी केन्द्रां में रिक्त पदों जैसे-कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर यथाशीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कहा कि जिले में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र भवनविहीन न रहे, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी समय-सीमा के भीतर पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में भवनविहीन 69 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के लिए जिला पंचायत द्वारा उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार धान खरीदी केन्द्रों में 201 नवीन चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है जिसे 25 नवम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिये गये। पूर्व में स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए उनके द्वारा जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। राजस्व प्रकरणों जैसे-नामांतरण, बंटवारा, भू-अर्जन तथा डायवर्सन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने नामांतरण व डायवर्सन के प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के साथ ही सभी राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया है। गर्भवती माताओं का पंजीयन, संस्थागत प्रसव, पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों का उपचार की भी उनके द्वारा गहन समीक्षा किया गया तथा सभी एनआरसी में उनकी पूरी क्षमता के अनुरूप कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये। शत-प्रतिशत गर्भवती माताओं का पंजीयन और उनका संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। दूरस्थ एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के गर्भवती माताओं का संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए उनकी जचकी के संभावित तिथि के लगभग 15 दिवस पहले से ही उनसे संपर्क कर और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कर सुरक्षित प्रसव कराने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए बारदानों की उपलब्धता, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने तथा पढ़ना-लिखना अभियान की भी समीक्षा किया गया। बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक लेकर उनसे बारदाना प्राप्त करने के निर्देश एसडीएम को दिये गये तथा कृषि विभाग के उप संचालक को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने और उद्यानिकी फसलों तथा मत्स्य कृषकों का भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने शासन स्तर से प्राप्त एवं आम जनता की समस्या से संबंधित प्राप्त आवेदनों की निराकरण का भी विस्तृत समीक्षा किया और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, वन मण्डलाधिकारी अरविन्द पीएम, अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक एवं सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, सभी एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा जनपद सीईओ मौजूद थे।

Created On :   11 Nov 2020 9:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story