उत्तर बस्तर कांकेर : सड़क दुघर्टना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उत्तर बस्तर कांकेर : सड़क दुघर्टना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

डिजिटल डेस्क, उत्तर बस्तर कांकेर। 10 नवंबर 2020 सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने मृतकों निकटतम परिजनों के लिए छह लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। उदय नगर वार्ड, शिवनगर कांकेर के स्व. श्रीमती मंजू साहू और विसाल साहू की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनके द्वारा कु. नीलम साहू के लिए 50 हजार रूपये की अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मृत दुर्गूकांदल तहसील के ग्राम हामतवाही के कृष्ण कुमार दर्रो के निकटतम परिजन कंगलूराम के लिए 25 हजार रूपये, ग्राम मिचेवाड़ा के परसू राम दुग्गा की पत्नी श्रीमती जुग्गो बाई दुग्गा के लिए 25 हजार रूपये, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम भीरागांव के प्रदीप कुमार गावड़े की पत्नी श्रीमती बिन्दा के लिए 25 हजार रूपये, चारामा तहसील के ग्राम मयाना के उभय लाल पोया की पत्नी श्रीमती बेदबाई के लिए 25 हजार रूपये, कांकेर तहसील के ग्राम माकड़ी खूना के उदयराज की पत्नी श्रीमती कविता के लिए 25 हजार रूपये, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम भैंसाकन्हार (क) उमेन्द्र करपाल की पत्नी श्रीमती कुंती बाई करपाल के लिए 25 हजार रूपये, ग्राम घोड़दा के दिलेश कुमार जैन की पत्नी श्रीमती सोनकुंवर बाई जैन के लिए 25 हजार रूपये, पखांजूर तहसील के ग्राम मेटाबोदेली के सियाराम ध्ु्रवा की पत्नी श्रीमती सुकली बाई और लालसाय गावड़े की पत्नी श्रीमती बजोन्तीन बाई गावड़े के लिए 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। तहसील कांकेर के ग्राम गोविन्दपुर निवासी रामेश्वर मण्डावी की पत्नी श्रीमती सुमित्रा मण्डावी के लिए 25 हजार रूपये, ग्राम बागोडार के चांद हुसैन की पत्नी फातमा बाई के लिए 25 हजार रूपये, भानुप्रतापुर तहसील के सुभाषपारा वार्ड क्रं.-09 के सत्यम पाण्डेय के निकटतम परिजन रामगणेश पाण्डेय के लिए 25 हजार रूपये, दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम झर्रीपारा निवासी सूरज लाल नरेटी की पत्नी श्रीमती सुकदी बाई के लिए 25 हजार रूपये, तहसील पखांजूर के ग्राम बुरकी के मलशाराम की पत्नी श्रीमती बायरी आंचला के लिए 25 हजार रूपये, दूर्गूकोंदल तहसील के ग्राम कराकी के राम जाड़े के निकटतम वारिस रामप्रसाद जाड़े के लिए 25 हजार रूपये, ग्राम मिचेवाड़ा के दिनेश कुमार के निकटतम परिजन थानसिंह के लिए 25 हजार रूपये, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम केंवटी (हरहरपानी) के नरेन्द्र दुग्गा के निकटतम परिजन उमेन्द दुग्गा के लिए 25 हजार रूपये, तहसील दुर्गूकोंदल के ग्राम मेड़ो निवासी हुमन लाल भोयर की पत्नी श्रीमती सेवती बाई भोयर के लिए 25 हजार रूपये, तहसील चारामा के ग्राम अरौद निवासी घुरऊराम गजेन्द्र की पत्नी श्रीमती चमेली बाई के लिए 25 हजार रूपये, तहसील भानुप्रतापपुर के ग्राम बुदेली निवासी पुनीत कुमार सलाम के निकटतम वारिस फगनूराम सलाम के लिए 25 हजार रूपये, ग्राम धनगुडरा के घनाराम कोमरे के निकटतम परिजन मंगतूराम के लिए 25 हजार रूपये और कांकेर तहसील के आमापारा निवासी शोहेल रंगरेज के निकटतम वारिस हनीफ के लिए 25 हजार रूपये का सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।

Created On :   11 Nov 2020 9:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story