उत्तर बस्तर कांकेर : अब किसान भी खरीद रहें हैं वर्मीकंपोस्ट, महिला स्व-सहायता समूह के लिए बना आय का जरिया
डिजिटल डेस्क, उत्तर बस्तर कांकेर। 11 सितम्बर 2020 गौठान में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार की गई वर्मीकंपोस्ट को अब जिले के किसान खरीदने लगे हैं। शासकीय एजेंसियों के साथ ही किसानों द्वारा भी अपनी खेतों में डालने के लिए वंर्मीकंपोस्ट खरीदा जा रहा है। जिले के कलेक्टर श्री के.एल.चौहान आज अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पोडगांव स्थित गौठान का निरीक्षण किया तब, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा गांव के पांच किसानों को वर्मीकंपोस्ट का विक्रय किया गया है, इसके अलावा वन विभाग को 10 क्विंटल वर्मीकंपोस्ट 08 रूपये प्रति किलो की दर से विक्रय किया गया है। कलेक्टर श्री चौहान ने इस पर प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए समूह के सदस्यों को मन लगाकर काम करने की समझाईश दी है और उनके अनुरोध पर सामूदायिक भवन की मरम्मत के लिए प्रांक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश उप अभियंता को दिये। कलेक्टर श्री चौहान ने आज भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ तहसील के विभिन्न गांवों में किसानों के खेतों तक पहुंचकर गिरदावरी का अवलोकन किया। उनके द्वारा भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम नारायणपुर में गौठान का निरीक्षण किया गया तथा गोबर खरीदी के जानकारी ली, इस गौठान में अब तक 195 क्विंटल गोबर की खरीदी होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री चौहान ने गोबर खरीदी एप के माध्यम से करने के निर्देश दिये। उक्त एप में गोबर खरीदी एवं उसके भुगतान के स्थिति का पता चलता है। उनके द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत की गई राशि का भुगतान और गोधन न्याया योजना अंतर्गत गोबर खरीदी के भुगतान की जानकारी किसानों से लिया गया, जिस पर किसानों द्वारा भुगतान होने के संबंध में बताया गया। उक्त गौठान मे ंवर्मीटांका का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसका अवलोकन भी उनके द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा घोड़ाबत्तर से बांसला मार्ग में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के अनुरोध पर कलेक्टर श्री चौहान द्वारा तत्काल स्वीकृति दी गई तथा अविलंब प्रांक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा नारायणपुर के एफआरए का भी निरीक्षण किया गया। उक्त योजना अंतर्गत 41 एकड़ जमीन में 16 किसानों को एक चक में वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान की गई है, जिसमें विभिन्न विभागों के समन्वय से अनेक कार्य स्वीकृत किये गये है जैसे- बोर खनन, तालाब निर्माण, मुर्गी शेड आदि। कलेक्टर श्री चौहान ने एफआरए के किसानों के खेत में पहुंचकर फसल का अवलोकन भी किया। उन्होंने ग्राम फरसकोट में पटवारी द्वारा किये जा रहे गिरदावरी कार्य का भी निरीक्षण किया। उक्त गांव का कुल रकबा 403.23 हेक्टेयर है, जिसमें 165.98 हेक्टेयर धान का रकबा और 108.68 हेक्टेयर पड़त भूमि है। कलेक्टर श्री चौहान ने भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम भानबेड़ा में कृषक दुर्योद्धन नरेटी के खेत में किये जा रहे गिरदावरी कार्य का भी निरीक्षण किया गया। कृषक द्वारा तीन एकड़ भूमि में उड़द की खेती भी की जा रही है, जिसका अवलोकन भी उनके द्वारा किया गया। भानबेड़ का कुल रकबा 782.59 हेक्टेयर है, जिसमें से धान का रकबा 317.43 हेक्टेयर और पड़त भूमि का रकबा 70.65 हेक्टेयर है। कलेक्टर श्री चौहान ने मौके पर उपस्थित किसानों से खेती किसानी के संबंध में पूछताछ किया तथा गौठान एवं गोबर खरीदी के संबंध में जानकारी ली और ग्राम पंचायत के सरपंच जागेश्वर नरेटी को गांव में मुनगा का प्लाटेंशन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर भानुप्रतापपुर के एसडीएम प्रेमलता मण्डावी, तहसीलदार आनंदराम नेताम, नायब तहसीलदार मोक्षदा देवांगन एवं अरूणिमा एस.कुमार टोप्पो, कृषि विभाग के एसडीओ डी.एस. पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री चौहान ने अंतागढ़ तहसील के ग्राम पोडगांव में भी गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया, पटवारी द्वारा सुकमीबाई मरकाम के खेत में गिरदावरी का कार्य किया जा रहा था, जिसका अवलोकन उनके द्वारा किया गया तथा पटवारी को हिदायत दी गई कि गिरदावरी के जितने भी कार्य हो चुके हैं, उसकी सूची अविलंब जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कांकेर को उपलब्ध कराया जाये। पोडगांव को कुल रकबा 526.27 हेक्टेयर है, जिसमें 326.40 हेक्टेयर धान का रकबा और 108.68 हेक्टेयर पड़त भूमि है। कलेक्टर श्री चौहान ने पोडगांव के गौठान का भी निरीक्षण किया। गौठान में गोबर खरीदी की जा रही है, जिससे महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा वर्मीकंपोस्ट का निर्माण किया जा रहा है और उसे किसानों एवं शासकीय एजेंसियों को विक्रय किया जा रहा है। अब तक पांच किसानों एवं वन विभाग को वर्मीकंपोस्ट बेचने तथा मुर्गी पालन के लिए भी शेड का निर्माण होने की जानकारी दी गई। ग्राम लां%
Created On :   12 Sept 2020 2:58 PM IST