उत्तर बस्तर कांकेर : मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी ने किया विकास कार्यों की समीक्षा : लाख पालन की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, उत्तर बस्तर कांकेर। 06 नवंबर 2020 मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी की अध्यक्षता तथा संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर श्री शिशुपाल शोरी और कलेक्टर श्री चन्दन कुमार की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में संचालित विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा किया गया। मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी ने बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय कांकेर के गढ़िया पहाड़ को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित के लिए राज्य शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें बॉयो डायवर्सिटी के साथ ही बस्तर की जनजाति संस्कृति को प्रदर्शित की जाएगी। कांकेर विकासखण्ड के ग्राम कुलगांव में गांधी ग्राम की स्थापना किया जाएगा, यहां पर लघु वनोपज सहित अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा कम से कम 100 लोगों के आवासीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश में सबसे ज्यादा कांकेर जिले में वन संसाधन हक प्रदान किये गये हैं और यहां प्रक्रिया निरंतर जारी है। सामुदायिक वन अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन हक वाले क्षेत्रों में इन्दिरा वन मितान समूह का गठन किया जाएगा, जिनके द्वारा वनोपज का संरक्षण एवं विदोहन संबंधी कार्य किये जाएंगे। संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा लाख पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है, अतः लाख पालन को बढ़ावा दिया जाये। गौरतलब है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुसुम और पलाश के वृक्षों के अलावा सेमियालता के पौधों में लाख पालन का कार्य किया जा रहा है, जिसे प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये। बताया गया कि कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में लघु धान्य फसलों जैसे-कोदो, कुटकी, रागी के प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जाएगा, जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किया जा चुका है। बैठक में कांकेर शहर के सौंदर्यीकरण कार्य के समीक्षा भी की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी ने शहर से गुजरने वाली मार्ग के सीसीकरण के प्रगति से अवगत कराया। नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि शहर के गंदा पानी के निकास के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट बनाया जाएगा, जिसके लिए शासन द्वारा 16 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। संसदीय सलाहकार श्री तिवारी एवं विधायक श्री शोरी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन अनुसार कांकेर शहर के पुराना बस स्टेण्ड में 48 दुकानों और डेली मार्केट में 272 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जिसे चरणबद्ध रूप से क्रियान्वित की जाएगी। बैठक में कांकेर जलावर्धन योजना की प्रगति और औद्योगिक क्षेत्र लखनपुरी में औद्योगिक स्थापना के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने पर चर्चा किया गया। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को भी उक्त औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जावे। संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर श्री शिशुपाल शोरी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करतेे हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए बजट मंे प्रावधान करने हेतु शासन को अविलंब प्रस्ताव प्रेषित किया जाये। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कहा कि शासन द्वारा जिले में जो भी विकास कार्य स्वीकृत किये गये हैं, उन्हें समय-सीमा के भीतर पूरा कराने का प्रयास होगा। बैठक में वनमण्डलाधिकारी अरविन्द पीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   6 Nov 2020 2:31 PM IST