- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला प्रशासन की नाकामी से ग्राम...
जिला प्रशासन की नाकामी से ग्राम टगरा में सालो से पानी का अकाल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी के 70 साल बाद भी करोडों रुपये खर्च करने के बाद भी पन्ना जिले के कुछ ग्राम आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते आम जन को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। जिला प्रशासन पन्ना जिले के शहरी क्षेत्र से जुडे ग्राम जो अब नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आ गए हैं। इसी तरह का एक मामला ग्राम टगरा का है जहाँ के लोग आज भी पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए इतने तरह रहे हैं और मजबूरी में गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। जबकि इस ग्राम में नलजल योजना की पाइप लाइन भी बिछ गई है और लोगो ने नल कनेक्शन भी ले लिया है और शायद जिला प्रशासन इस पाइप लाइन का भुगतान भी ठेकेदार को कर चुका है लेकिन इतना खर्च होने के बाद भी एक बूंद पानी नही पहुँचा। ग्राम में तीन हैंड पम्प भी लगे है जिनमे से दो पूरी तरह से खराब है और एक से तो इतना गन्दा पानी आता है कि पीने वाला सीधे बीमार हो जाये। ग्राम टगरा में पेयजल की इतनी समस्या है कि आज लोगो को पानी लेने के लिए कमला बाई तालाब जाना पडता है जो पानी पूरी तरह से दूषित है लेकिन प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामवासी वहीं से पानी पीने के लिए लाते है वहीं घर के इस्तेमाल के लिए गन्दे गड्ढे का पानी भरने को ग्रामवासी मजबूर हैं।
Created On :   3 March 2022 11:08 AM IST