- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- आचार संहिता लगने से पहले वर्क आर्डर...
आचार संहिता लगने से पहले वर्क आर्डर और काम शुरू करवाने के प्रयास

डिजिटल डेस्क, अकोला। महानगरपालिका चुनाव का बिगुल किसी भी समय बज सकता है। चुनाव के लिए पार्षदों के साथ ही इच्छुकों ने कमर कस ली है। पार्षद विकास कार्य कर, शिकायतों का निपटारा कर वोटरों को खुश रखने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं इच्छुक खामियों को मुद्दा बनाकर वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है। इस रस्सा-कस्सी में पार्षदों में विकास कार्य पूर्ण करने की होड़ मची हुई है। हर पार्षद अपने प्रभाग में पहले काम करवाना चाह रहा है, जिससे गिने-चुने ठेकेदारों में भागमभाग मची हुई। ठेकेदारों का सिरदर्द इतना बढ़ गया है कि उन्होंने अब पार्षदों के फोन तक उठाना बंद कर दिया है। दूसरे प्रभाग का काम पहले शुरू करने पर ठेकेदार को पार्षदों के रोष का सामना भी करना पड़ रहा है।
अकोला महानगरपालिका क्षेत्र में पांच साल पूर्व मतदाताओं ने पार्षदों को चुनकर दिया। कई पार्षदों ने बेहतर से बेहतर काम किया, लेकिन कुछ पार्षदों ने शायद ही कोई काम किया हो। प्रभागों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। विकास भी कोसो दूर नजर आता है। लेकिन अब चुनाव नजदीक आते ही पार्षदों को सड़कों पर बने छोटे-छोटे गड्ढों की भी चिंता सताने लगी है। हर कोई कुछ न कुछ काम करवाकर वोटरों का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहा है। चुनाव के मुहाने पर शासन की योजनाओं के तहत प्राप्त निधि से विकास कामों को निपटाया जा रहा है। कांक्रीट सड़क, नाली, डामरीकरण समेत विविध प्रकार के काम वर्तमान में किए जा रहे है। कई प्रभागों में वर्तमान में विकास कार्य होते देखे जा सकते है।
करोड़ों के विकास कार्य मंजूर {मनपा निधि से एक ढेले का भी काम नहीं हो पाता, पूरा दारोमदार शासन की योजनाओं से प्राप्त होनेवाली निधि पर रहता है। चुनाव से पूर्व करोड़ों के विकास कामों को एकसाथ शुरू किया गया है। नगरोत्थान, दलितेत्तर तथा दलित बस्ती सुधार योजना के निधि से काम किए जा रहे है। हाल ही में लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे नागरी दलित बस्ती निधि अंतर्गत 20 करोड़ के कामों को हरी झंडी मिली। नगरोत्थान योजना के तहत 7 करोड़ 50 लाख रूपए के विकास कार्य किए जा रहे है। दलितेत्तर योजना अंतर्गत 5 करोड़ 25 लाख की लागत से 74 काम प्रस्तावित किए गए है। 15 वें वित्त आयोग से भी 7 करोड़ की लागत से विविध परिसरों में नालियों के निर्माण के काम प्रस्तावित किए गए है। इस प्रकार करोड़ों के कामों से वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।
Created On :   7 March 2022 7:11 PM IST