विश्व आयोडीन अल्पता निवारण दिवस मनाया आयोडीन से होने वाले लाभ के बारे में दिया प्रशिक्षण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
विश्व आयोडीन अल्पता निवारण दिवस मनाया आयोडीन से होने वाले लाभ के बारे में दिया प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, नीमच। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 21 अक्टूबर को विश्व आयोडीन अल्पता निवारण दिवस मनाया गया| जिले में 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोडीन के बारे में जन समान्य को जागरूक करने के लिए गतिविधिया का आयोजन भी किया जायेगा| जिलास्तर पर बुधवार को शिक्षक सहकार भवन में आयोजित आशा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ता को आयोडीन कि उपयोगिता एवं सभी आयु वर्ग में आयोडीन के लाभ संबंधी जानकारी दी गई| मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिअकरी डॉ.महेश मालवीय के निर्देशन में जिले, विकास खंडस्तर आशा. आशा सहयोगी,एएनएम् को आयोडीन अल्पता निवारण कार्यक्रम के बारे में उन्मुखीकरण किया जा रहा है| राज्यस्तर से आये राज्य प्रशिक्षक आशा कार्यक्रम श्री बालकृष्ण त्रिपाठी और जिला आईईसी प्रभारी रामलाल सिसोदिया ने प्रशिक्षण के दैारान सभी आशाओ को आयोडीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी| प्रशिक्षको ने बताया, कि आयोडीन की कमी से घेंघा रोग, मानसिक विक्रति, बहरापन, गूंगापन, भेंगापन, ठीक से खड़े होने और चलने में कठिनाई साथ ही शारीरिक विकास में बाधा, यदि गर्भवती माता में आयोडीन की कमी हो जाए तो गर्भपात का खतरा,शिशु का शारीरिक व् मानसिक रूप से विकृत और बोना रहना आदि समस्या हो सकती है| आयोडीन नमक रोजाना प्रयोग से लाभ–स्वस्थ बच्चे का जन्म, गर्भ में पल रहे बच्चे का शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण विकास, तेज दिमाग और स्वस्थ और उर्जावान शरीर बच्चे कक्षा में बेहतर प्रदर्शन और कार्यक्षमता में बढोतरी होती है|

Created On :   21 Oct 2020 10:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story