- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीटी स्कैन मशीन एक सप्ताह से बंद,...
Panna News: सीटी स्कैन मशीन एक सप्ताह से बंद, मरीज परेशान

- जिला अस्पताल के सामने स्थित
- सीटी स्कैन मशीन एक सप्ताह से बंद, मरीज परेशान
Panna News: जिला अस्पताल के सामने स्थित सीटी स्कैन मशीन पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ी है। जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार मशीन की ट्यूब खराब हो जाने के कारण यह चालू नहीं हो पा रही है। इस समस्या के चलते मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए सतना, छतरपुर या कटनी जैसे अन्य शहरों की यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है जिससे उन पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है। गौरतलब है कि यह सीटी स्कैन केंद्र कोरोना महामारी के दौरान नागरिकों की विशेष मांग पर स्थापित किया गया था।
कोविड काल में जब मरीजों को सीटी स्कैन के लिए सतना तक जाना पड़ता था तब इस समस्या को दूर करने के लिए कोरोना के बाद पीपीपी मोड पर श्रीजी हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक्स सेंटर द्वारा इसका संचालन शुरू किया गया था। मशीन के बंद होने से स्थानीय मरीजों को गंभीर असुविधा हो रही है खासकर उन लोगों को जिन्हें तत्काल सीटी स्कैन की आवश्यकता होती है। उन्हें न केवल दूर के शहरों तक यात्रा करनी पड़ रही है बल्कि इससे उनके इलाज में भी देरी हो रही है। मरीजों और उनके परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मशीन की मरम्मत कराने और सीटी स्कैन सेवा को फिर से शुरू करने की मांग की है जिससे उन्हें बेवजह की परेशानी और आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
इनका कहना है
मशीन की ट्यूब चली गई है विदेश से आती है ऑर्डर किया है कल आ जायेगी।
अक्षय यादव
इंजार्ज सीटी स्कैन मशीन सेंटर
Created On :   7 Jun 2025 1:16 PM IST














