- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारिता...
Panna News: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारिता समिति कर्मचारी हड़ताल पर

- मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल
- तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारिता समिति कर्मचारी हड़ताल पर
Panna News: मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आवाहन पर ०8 सितंबर से जिला पन्ना के सहकारिता समिति कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिला अध्यक्ष पवन गर्ग तथा संगठन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सहायक समिति प्रबंधक, ऑपरेटर, विक्रेता और चौकीदार अपनी तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग पर डटे हुए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि शासन के नियम के अनुसार 60 प्रतिशत भर्ती कार्यरत सहायक समिति प्रबंधकों से ही होनी चाहिए लेकिन पन्ना जिले में आज तक एक भी भर्ती नहीं की गई। वर्ष 2017 से कलेक्टर दर पर ही कर्मचारियों को काम कराया जा रहा है। कई बार आवेदन देने के बावजूद आज तक नया आदेश जारी नहीं हुआ। प्रबंधकीय अनुदान जो कर्मचारियों के हित के लिए जारी होता है उसका उपयोग बैंक अपने निजी हित में कर समितियों के खातों को शून्य कर देता है। इससे कर्मचारियों का वेतन महीनों तक अटक जाता है। जिला अध्यक्ष पवन गर्ग ने कहा कि जब तक तीनों मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।
Created On :   11 Sept 2025 3:39 PM IST